पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 07 अगस्त:

मजदुर के साथ की मार पिटाई करने के जुर्म मे किया गिरफ्तार ।

          मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत थाना मन्शा देवी पचंकुला के द्वारा कल दिनाक 06.08.2020 गाँधी कालोनी मे मार पिटाई करने जुर्म मे थाना मन्सा देवी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रीतम पुत्र देशराज वासी गाँधी कालोनी मन्शा देवी पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 03.08.2020 को शिकायतकर्ता कृष्ण लाल पुत्र जगन सिह वासी गाँधी कालोनी मन्सा देवी को प्रीतम पुत्र देशराज वासी गाँधी कालोनी ने शिकायतकर्ता के साथ मार पिटाई करने के जुर्म मे थाना मन्शा देवी के दवारा अभियोग दर्ज करके अभियोग मे तफतीश करते हुए । आरोपी को विधी पूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लाई गई । 

पचकुला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले  चार आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत थाना सैक्टर 20 पचंकुला के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो पर नकेल कसी जा रही है । जो आज दिनाक 07.08.2020 को थाना सैक्टर 20 की टीम दवारा कार्यवाही करते हुए चार  आरोपीयो को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के जुर्म मे पुलिस चौकी सैक्टर 19 के दवारा कार्यवाही करते हुए चारो आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान दिनेश पुत्र सिखासन वासी अम्बेडकर कालोनी डकौली, छौटु पुत्र सिया राम वासी अम्बेडकर कालोनी डकौली, चितरगुन पुत्र लोचन सिह वासी आशियाना सैक्टर 28 पचंकुला व मिहिर मजुमदार वासी सैणी विहार फेश 1 बलटाना के रुप मे हुई ।

 पचंकुला पुलिस ने छेडछाड के मामले मे किया आरोपी को किया गिरफ्तार ।

           मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत पंचकुला पुलिस थाना चण्डीमन्दिर के द्वारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए महिला के विरुद अपराध मे महिला के देवर ने की छेडछाड के  आरोप मे आरोपी को किया गिरफ्तार  

            प्राप्त जानकारी के अनुसार माह मई 2020 मे प्राप्त शिकायत शिकायतकर्ता बाबत छेडछाड करने पर थाना चण्डीमन्दिर मे प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुए थाना चण्डीमन्दिर के द्वारा अभियोग दर्ज करके अभियोग मे तफतीश जांच करके आरोपी को गिरफ्तार कर विधिपुर्वक कार्यवाही की गई ।

पचंकुला पुलिस ने छेडछाड के मामले मे किया आरोपी को किया गिरफ्तार ।

          मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों तथा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिये हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत पंचकुला पुलिस थाना चण्डीमन्दिर के द्वारा दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए महिला के विरुद अपराध मे महिला के साथ हुई छेडछाड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी की पहचान अरुण गुप्ता पुत्र साधु राम वासी बरवाला के रुप मे है ।

              प्राप्त जानकारी के अनुसार माह मई 2020 मे प्राप्त शिकायत शिकायतकर्ता बाबत छेडछाड करने पर थाना चण्डीमन्दिर मे प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुए थाना चण्डीमन्दिर के द्वारा अभियोग दर्ज करके अभियोग मे तफतीश जांच करके आरोपी को गिरफ्तार कर विधिपुर्वक कार्यवाही की गई ।

पचकुला पुलिस ने नशे के तस्करो को पर कार्यवाही करते हुए  4 ग्राम चरस सहित किया एक को काबू

          माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  मोहित हांडा, भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकूलाके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे के तस्करो की धरपकड़ करते हुए । पंचकुला पुलिस की चण्डीमन्दिर की टीम द्वारा अवैध 4 ग्राम सहित चरस सहित किया काबू । जो पकडे गये आरोपी की रवि कुमार पुत्र राजकुमार वासी सुन्दरपुर पचकुला के रुप मे हुई ।

                                प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनाक 07.08.2020 चौकी बरवाला की टीम दवारा दिये गये निदेर्शो के तहत नशे के तस्करो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए । पुलिस चौकी की बरवाला कि टीम दवारा कार्यवाही करते हुए 4 ग्राम चरस सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जिस आरोपी के खिलाफ धारा 20-61-85 NDPS Act  के तहत थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply