लाइफ स्टोर सेक्टर 9 पंचकूला के सामने में लगा रक्तदान शिविर

81 रक्तदानियों ने किया अपनी स्वेच्छा से रक्तदान

पंचकूला:

विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक ने कोरोना महामारी व गर्मी के प्रकोप के चलते अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू आज वीरवार को रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर लाइफ स्टोर सेक्टर 9 पंचकूला के सामने पार्किंग स्थल में लगाया गया।

इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री मान कमलजीत जी हरियाणा व दिल्ली प्रांत संगठक स्वदेशी जागरण मंच, सुशील अत्रेय जिला संयोजक, श्री रविन्द्र सांगवान, प्रान्त संयोजक, चौपाल हरियाणा ने संयुक्त रूप से ज्योति जलाकर किया। विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की यह शिविर सुबह 10:30  बजे शुरू हुआ और दोपहर 3:00  बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए पीजीआई ब्लड बैंक चंडीगढ़ की टीम ने सहयोग किया। रक्त डॉक्टर गुरप्रीत की निगरानी में लिया गया। जिसमें 100 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 19 को स्वास्थय सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। कुल 81 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

साध्वी नीलिमा विश्वास शिविर में आये सभी रक्तदाताओ का धन्यवाद किया और बताया की कैंप को सफल बनाने के लिए सबसे ज़्यादा योगदान विशाल सैनी इंसिडेंट कमांडर, विकास कुमार, विनोद जैन, मनप्रीत, सचिन, प्राची व शालु ने किया। इस दौरान कोविड – 19 से बचाव के लिए सभी एहतिआतों का ख़ास ध्यान रखा गया। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज, पौधे व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply