बस को ले भागे तीन नशेड़ी युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिरसा – 6 अगस्त:
बस अड्डा से आज सवारियों से भरी रानियां-बणी रूट पर चलने वाली रोडवेज की बस को तीन लोग अगवा कर ले गए। बस में करीब दो दर्जन सवारियां थीं। बस को गलत तरीके से चलाते हुए बस अड्डा से प्रवेश द्वार से निकाला और बाजार से तेज रफ्तार से निकालकर रानियां चुंगी तक ले गए। जब अज्ञात युवक बस को लेकर जा रहे थे। इसके बाद भी किसी ने बस के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटाई।
हरियाणा रोडवेज की बस को अगवा करने वाले युवकों का पुलिस ने गिरफ्तार किया
गनीमत यह रही कि बस में ड्यूटी ऑफ होने के बाद घर लौट रहा एक परिचालक मौजूद था। ड्राइवर से गलत तरीके से बस चलाने पर उसे संदेह हो गया और उसे बस को अड्डा से चार किलोमीटर दूर पहुंचने पर रुकवाया। इस दौरान बस में सवार सवारियां भी डर के साये में ही रही। इसके बाद परिचालक ने बस अड्डा प्रशासन व पुलिस को सूचित किया। फिलहाल बस को अगवा करने वाले तीनों युवकों को अब अड्डा चौकी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
लापरवाही से बस चलाने पर हुआ शक
बताया गया है कि तीनों युवक नशे की हालत में थे और बस को चलाकर ले गए। विभाग के परिचालक रणजीत सिंह ने बताया कि वह ड्यूटी ऑफ करने के बाद घर लौट रहा था। चालक ने लापरवाही से बस चलाई। पुराना बस अड्डा पर भी बस नहीं रोकी। बस में सवारियां निर्धारित संख्या 30 से कम थी इसलिए बस को रोककर सवारियां उठानी चाहिएं थी। इस पर उसे संदेह हो गया। उसने चालक से पूछा लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
शक होने पर परिचालक ने दी पुलिस को सूचना
परिचालक रणजीत सिंह ने बताया कि चालक बस को भीड़ भरे बाजार से निकलने के बाद जब आईटीआई कालेज के आगे से निकली तो उसने जबरदस्ती चालक को पकड़कर बस रूकवाई। परिचालक ने बताया कि दो युवक खुद को महेन्द्रगढ़ का रहने वाला तो एक युवक गांव बणी का निवासी बता रहा है। इसके बाद पुलिस व रोडवेज प्रशासन को सूचित किया गया। तीनों युवकों को बस अड्डा चौकी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
बस के अगवा होने पर बस अड्डा मची अफरा तफरी
बस के अगवा होने की जानकारी मिलने के बाद बस अड्डा परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सवारियों में भी भय का माहौल पैदा हो गया। बस के अगवा होने से बस अड्डा प्रशासन की पोल खुलकर सामने आ गई है। चालक-परिचालक सहित बस अड्डा में मौजूद स्टाफ की लापरवाही का ही नतीजा है कि सवारियों से भरी बस अगवा हो जाती है और कर्मचारियों व अधिकारियों को कुछ पता नहीं चलता। फिलहाल पुलिस ने इन तीनों खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!