विश्वास फाऊंडेशन ने पंचकूला में औषधीय गुणों वाले और छायादार 110 पौधे लगाए

पंचकूला :

विश्वास फाऊंडेशन ने परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज रविवार को यहां पंचकूला में सेक्टर 8-9 की डिवाइडिंग रोड,  सेक्टर 16-17 की डिवाइडिंग रोड के लेबर चौंक तक, सेक्टर-15 इंडस्ट्रियल एरिया डिवाइडिंग रोड, सेक्टर 5 पासिंग ग्राउंड के पीछे, बेल्ला विस्ता के पीछे व शालीमार शॉपिंग मॉल के पास औषधीय गुणों वाले और छायादार 110 पौधे लगाए। ये पौधे नीम, शीशम, जामुन, अर्जुन छाल व आंवले के थे।

विश्वास फाऊंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास की देखरेख में आयोजित इस पौधारोपण में उनके साथ शिवा मार्किट सेक्टर-9 के प्रधान सुरेंदर बंसल व राजिंदर गुलाटी भी मौजूद थे। साध्वी नीलिमा विश्वास ने यह भी बताया की आज लगाए गए पौधे बड़े होने पर न केवल छांव देंगे बल्कि पर्यावरण संतुलन में बहुत बड़ा योगदान देंगे। हरियाली को बढ़ावा मिलेगा। आने वाले समय में और भी कई जगह पौधे लगाने का कार्यक्रम है। फाऊंडेशन हर साल ही सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाता है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply