चाइल्डलाइन टीम ने साइकल पर बिहार जा रहे बच्चे को वापिस मान बाप से मिलवाया
सुुुशील पंडित, यमुनानगर:
कल रात से बराड़ा में अपने माता-पिता के पास से एक बच्चा साइकिल लेकर घर से निकल पडा और यमुनानगर आ पहुंचा यहाँ फ़र्खपुर पुलिस ने बच्चे को देखा और रात 1 बजे उसको चाइल्डलाइन कार्यालय सौंप गए।जानकारी देते हुए चाइल्डलाइन के समन्वयक भानू प्रताप ने बताया कि पहले टीम ने रात को उसके खाने व रहने की उचित व्यवस्था की और सुबह होते ही टीम उसके माता पिता की तलाश में लग गयी। टीम ने बच्चे की काउंसलिंग की उस दौरान वह बहुत डरा हुआ था वह कुछ भी बताने में असमर्थ था चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चे को काउंसलिंग के माध्यम से उसके भय को दूर किया जिस पर उसने अपने माता-पिता का नाम बताया और अपने घर का पता बताया।वह बराडा का रहने वाला था। उसने बताया कि वह अपनी दादी दादा के पास बिहार जाने के लिए निकला है।
चाइल्डलाइन की टीम ने तुरंत बराड़ा पुलिस से संपर्क किया व उनको बच्चे के द्वारा बताई गई सारी जानकारी दी। बराड़ा पुलिस ने तुरंत इस कार्य में चाइल्डलाइन का सहयोग करते हुए माता पिता की तलाश शुरू की। क्योंकि ये एक प्रवासी मजदूरों का परिवार है इसलिए पुलिस को भी बच्चे के परिजनों को ढूंढने में काफी समय लग गया परंतु दोपहर होते होते बच्चे के परिजनों को तलाश लिया व उसके माता-पिता से सम्पर्क किया गया और सकुशल बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।बच्चे के माता-पिता से मुलाकात की और बच्चे के घर से भाग जाने का कारण जानने की कोशिश की फिर पिता ने बताया कि मम्मी ने इसे डांट दिया था इसलिए ये घर से भाग गया था। इस पर टीम ने बच्चे की फिर से कॉउंसलिंग की ताकि वो भविष्य में ऐसा ना करें। चाइल्डलाइन और पुलिस की तत्परता से एक बच्चा आज फिर सकुशल अपने परिवार में पहुंच गया।
चाइल्डलाइन, यमुनानगर निरंतर ऐसे बच्चों की 24 घंटे मदद कर रही है और आमजन ने अपील करते हैं कि ऐसे किसी भी बच्चे की सहायता के लिए 1098 पर निशुल्क सूचना दे सकते हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!