फैजपुर में राशन डिपो पर राशन वितरण में कोताही की शिकायत
कोशिक खान छछरौली :
फैजपुर गांव में सरकारी डिपो से मई महीने का अनाज ना मिलने से ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ रोष प्रकट किया ग्रामीणों का कहना है कि लॉक डाउन की वजह से सरकारी डिपो में महीने में दो बार राशन मिल रहा है पहली बार वाला राशन तो मिल गया था पर दूसरी बार वाला राशन नहीं दिया गया।
ग्रामीण जमील, शुक्रदीन, राशिद, जमील, असरा, दीन इकबाल व यामीन ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से सरकार की तरफ से सरकारी डिपो से महीने में दो बार राशन दिया जा रहा है। बीते मई महीने में डिपो होल्डर द्वारा पहली बार का राशन तो बांट दिया गया था पर दूसरी बार वाला राशन गांव में नहीं बांटा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि राशन नहीं आया है डिपो में राशन पड़ा हुआ है फिर भी डिपो होल्डर ग्रामीणों को राशन नहीं बांट रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि मई महीने का दूसरी बार का राशन ग्रामीणों को नहीं मिला और डिपो में राशन पड़ा हुआ है। सभी ग्रामीणों को मई महीने का दूसरी बार का राशन बांटा जाए। इसके बारे में डिपो होल्डर अंकित का कहना है कि मई महीने का दूसरी बार वाला राशन 31 मई को आया था और उस दिन ही ऑनलाइन वितरण प्रणाली सिस्टम महीने के अंतिम दिन बंद हो गया था। जिसके कारण राशन बांटने का कार्य पेंडिंग रह गया था। उसके बाद जून महीने का राशन डिपो में आ गया था जोकि पहली और दूसरी दोनों बार का राशन ग्रामीणों में बांट दिया गया है।
इस बारे में खाद्य आपूर्ति विभाग निरीक्षक विनोद का कहना है कि यह मामला एक डिपो में नहीं है। यह समस्या क्षेत्र के कई डिपो में है। मई महीने का दूसरी बार वाला राशन 31 मई को शाम के समय आया था। महीने के अंतिम दिन ऑनलाइन वितरण प्रणाली की मशीन बंद हो जाती है। जिस महीने का राशन होता है यह राशन उस महीने में ही बांटना होता है। राशन को पेंडिंग रखकर अगले महीने नहीं बांट सकते। इसके बारे में विभाग ने खाद्य आपूर्ति विभाग डायरेक्टर को राशन बांटने की परमिशन के लिए लिखा हुआ है। उच्च अधिकारियों द्वारा परमिशन दे दी जाती है तो यह राशन बांट दिया जाएगा। अन्यथा यह राशन अगले महीनों में एडजस्ट कर दिया जाएगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!