पुलिस फ़ाइल, पंचकुला
पंचकूला, 23 जून :-
पचकुला पुलिस ने किया दो स्नैचर को किया काबू
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰,, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पंचकुला पुलिस को कड़े दिशा-निर्देशो दिए हुए है । इन्ही दिशा-निर्देशो के तहत क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला की टीम द्वारा दो स्नैचर को किया काबू । पकडे गये आरोपीयान को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है जिनकी पहचान गौरव पुत्र पुत्र प्रदीप कुमार वासी सैक्टर 15 पचकुला व बलजिन्द्र उर्फ टीटु पुत्र प्रमीन्द्र वासी सैक्टर 10 पचकुला के रुप मे हुई।
जो दिनाक 21.06.2020 को हुई साईकिल पर हुई स्नैचिंग हैडफोन जिनका मुल्य 25-30 हजार रुपये था जिसकी दरखास्त पुलिस स्टेशन सैक्टर 14 मे प्राप्त हुई । जिस पर पुलिस ने अभियोग दर्ज करके अभियोग मे गहनता से कार्यवाही करते हुए । आरोपियान को विधी- पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपियान से स्नैच किया हुआ हैडफोन बरामद कर लिया गया है । आरोपियान को नियमानुसार कल दिनांक 24.06.2020 को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।
नाबांलिग लडकी को शादी के झांसे ले जाने वाले व्यकित को किया काबू
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 19 पचकुला की टीम के दवारा नाबांलिग लडकी शादी के झासें से ले कर जाने वाले व्यकित को पचकुला पुलिस ने विधिपूर्वक किया गिरफ्तार । पकड़े गए आरोपी की पहचान आरोपी की पहचान भोला कुमार पुत्र विनेश वासी अभयपुर पचकुला के रूप मे हुई है पकडे गए आरोपी से नाबालिग लडकी को बरामद कर लिया गया
पकडे गये आरोपी की पहचान भोला कुमार पुत्र विनेश वासी अभयपुर पचकुला के रूप मे हुई है । पुलिस दवारा मामले मे गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी के कब्जे से लडकी को बरामद करके लडकी के माता पिता को सौंप दिया । तथा आरोपी को पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया ।
पचकुला पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को किया काबू
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशो के तहत जिला पचकुला मे अपराध की रोकथाम वा अपराधियो की धरपकड करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम के दवारा एक उदघोषित अपराधियो को किया काबू । पकडे गये आरोपी की पहचान विक्की कुमार पुत्र छन्न वासी दया कालोनी रोपर बस्सी, पजांब के रुप मे हुई । जो आरोपी को माननीय अदालत श्री विरेन कादयान JMIC/PKL के द्वारा सम्पंति के मामले मे उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था ।
सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वालो के खिलाफ दिन प्रतिदन कार्यवाही
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान के तहत पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने पर सभी पचकुला युनिटो ने इन्ही आदेशो की पालना करते हुऐ पचकुला पुलिस के दवारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो के किये चालान । जो कल दिनाक को सभी पचकुला युनिट से कुल 51 चालान किये गये है । जो की अभी पचकुला मे मास्क ना पहनने वालो के कुल चालान 1431 चालान किये गये । ताकि पचकुला क्षेत्र से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियत्रण किया जा सके ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!