कोरोना सक्रमण पर नियत्रण पाने हेतु पचकुला पुलिस की लोगो से अपील
पंचकूला 22 जुन :
मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी प्रबन्धक थाना वा सभी चौकी इन्चार्ज को आदेश वा पचकुला की जनता को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए की गई अपील । ताकि हम सभी इस महामारी के सक्रमण से बच सके । पचकुला पुलिस पहले भी लोगो को इस महामारी से बचने के लिए समय समय पर सचेत करने के प्रयास कर रही है । ताकी हम सब इस महामारी की जगं को जीतने के लिए मिलकर कामयाबी हासिल कर सके । इस कामयाबी को हासिल करने के लिए आप लोगो के सहयोग की जरुरत है ।
1 अभिवादन के लिए हाथ ना मिलाकर नमस्कार करे ।
2 लाकडाउन के नियमो की पालना करते हुए समय रात्री 9:00 पी0 एम से सुबह 05:00 तक बिना उचित कारण के घर से बाहर ना निकले ।
3 किसी भी कार्य हेतु बैकं, आफिस ,इत्यादि मे सोशल डिस्टैसिंग का पालन करे । कम से कम दो गज की दुरी बनाये रखे ।
4 कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अनिवार्य रुप से मास्क पहनें ।
5 टैक्सी, कैब, चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के अलावा अधिकतम 2 पैसेंजर होंगे ।
6 कोई भी आटो चालाक अपने आटो मे दो सवारी से अधिक ना बैठाये ।
7 दो पहिया वाहन पर एक चालक व एक अन्य सवारी ही बैठाये ।
8. खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को रुमाल या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें । जिन्हें सर्दी या फ्लू जैसे लक्षण हों उनके साथ संपर्क बनाने से बचें । तथा उपचार के लिए नजदीकी सरकारी हस्पताल से अवश्य सम्पर्क करे ।
9. भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे। अनावश्यक यात्रा करने से बचें। यदि यात्रा करनी ही पड़े तो मास्क पहनें और खाने पीने से सबंधी सावधानिया जरुर बरते ।
11. अगर किसी व्यकित को साँस लेने मे तकलीफ हो या सुखी खाँसी हो या तेज बुखार हो तो आप तुरन्त आप डाक्टर से सम्पर्क करे ।
12. अपने मोबाइल मे आरोग्य सेतु ऐप अवश्य इन्सटाल करे ।
13. 5 या इससे ज्यादा लोगो के इकत्रित होने पर पूर्ण रुप से पाबन्दी है इस सम्बन्ध मे प्रशासन दवारा धारा 144 भी लगाई गई है ।
14. सभी धार्मिक अनुष्ठान या राजनैतिक सभा पूर्ण रुप से पाबन्द है ।
15. कोरोना वायरस से बचाव के लिए पानी और साबुन का इस्तेमाल करते हुए हाथों को बीस सेकेंड तक रगड़कर साफ करें. खाने के पहले और बाद, शौचालय के इस्तेमाल के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोएं. ऐसे हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!