थाना फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता छुटमलपुर के सर्राफ की दूकान लूटने आए छह बदमाश अस्लेह सहित पुलिस ने धर दबोचे
राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:
हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी में दिया करते थे लूट की वारदात को अंजाम।
सहारनपुर छुटमलपुर (फतेहपुर थाना ) पुलिस ने अभिसूचना विंग की संयुक्त टीम के साथ मुखबिर के द्वारा बताये गये स्थान पर जैसे ही घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झौक दिये लेकिन पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए मौके से 6 बदमाशों को अस्लेह सहित गिरफ्तार कर लिया है जिसमे एक अभियुक्त बबलू पुत्र लाल सिंह के कब्जे से 20000रू नगद व एक पिस्टल देशी 32 बोर व तीन कारतूस जिंदा बरामद किए है जिसके ऊपर पहले से ही हरियाणा व सहारनपुर मे 4 मुकदमे दर्ज है।
फतेहपुर थानाध्यक्ष मनोज चौधरी के मुताबिक बीती रात करीब 12 बजे बदमाशों की घेराबंदी जनहित कालेज के समीप की गई थी गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो मे मिन्टू पुत्र नाथीराम निवासी ढायकी से एक तमंचा 315 बोर 1 खोका कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद किया है वहीं इस पर हरियाणा व सहारनपुर मे तीन मुकदमे दर्ज है अभियुक्त अंकित पुत्र महीपाल निवासी ढायकी से 1 तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है जिस पर हरियाणा व सहारनपुर मे तीन मुकदमे दर्ज है अभियुक्त सुमित पुत्र भंवर सिंह निवासी ढायकी से एक तम्चा 32 बोर व एक मोबाइल बरामद हुए है जिस पर हरियाणा व सहारनपुर मे तीन मुकदमे दर्ज है, अभियुक्त हिमांशु पुत्र देवेंद्र निवासी ढायकी से एक तम्चा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया है वहीं जिस पर दो मुकदमे सहारनपुर मे दर्ज है अभियुक्त मोहित पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ढायकी से एक तमंचा मश्कट 315 बोर एक खोका कारतूस एक जिन्दा कारतूस एक मोबाइल फोन बरामद किये है, जिस पर जनपद हरिद्वार व सहारनपुर मे तीन मुकदमे दर्ज है यह शातिर किस्म के बदमाश है।इन बदमाशों ने पुलिस पुछताछ मे बताया है कि हम लोग छुटमलपुर कस्बे में रामचन्द्र ज्वैलर्स की दुकान व मकान मे डैकेती डालने के लिए इकट्ठा होकर आये थे जहां इससे पूर्व भी 60000 की लूट गंगोह मे की थी जिसकी रकम करीब बीस हजार पुलिस ने बरामद की हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम मे मुख्य रूप से थाना प्रभारी मनौज चौधरी वरिष्ठ उप निरिक्षक मनोज कुमार थाना फतेहपुर उपनि. सुनील कुमार प्रभारी अभिसूचना विंग सहारनपुर आदि शामिल रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!