थाना नगर कोतवाली ने पकड़ा नकली हैंड सेनीटाइजर व सौंदर्य प्रसाधन बनाने के उपकरण
राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:
वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक महोदय के अनुसार व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम जनपद सहारनपुर के कुशल निर्देशन के में चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 20/ 06 /20 को प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नखासा बाजार में नकली हैंड सेनीटाइजर सौंदर्य प्रसाधन का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा औषधि निरीक्षक को फोन करवा कर संपर्क कर बुलवाया गया तत्पश्चात थाना पुलिस व औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त पते पर जाकर छापामारी कर भारी मात्रा में हैंड सैनिटाइजर वसुंधरा प्रसाधन बरामद किए गए तथा मौके से तीन अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया तो अभियुक्त गण मौके से फरार हो गए गिरफ्तारी आयुक्त अभियुक्त गण तथा बरामदगी नकली हैंड सैनिटाइजर वसुंधरा और साधन के आधार पर नगर कोतवाली सहारनपुर पर मुकदमा संख्या 165 बटा 20 धारा 419, 420, 467, 468, 470, 471, 269, 120 बी आईपीसी धारा 63, 65 कॉपीराइट एक्ट धारा 103 धारा 104 औषधि एवं प्रसाधन में पंजीकृत किया गया है
गिरफ्तार इस प्रकार हैं:
नदीम समसी पुत्र तकी समसी निवासी पक्का बाग थाना मंडी 45 साल,
दानिश पुत्र नसीम शेख निवासी मोहल्ला मुत्रीबान थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर उम्र 63 साल
सोनू अंसारी रफीक अंसारी निवासी मोहल्ला बंजारों का पुलिस थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर उम्र 38 साल
फरार अभियुक्त गण
अहमद रजा पुत्र दानिश शेख निवासी मोहल्ला मुत्रीबान थाना कोतवाली नगर
फरहान अख्तर पुत्र काजी मकतूल अख्तर निवासी मोहल्ला पुरानी मंडी अंबाला रोड बड़ी नहर गिरफ्तार का अपराधिक इतिहास बताई जा रही है उसने बताया कि हमारे यहां पर निकली है पिछले 3 साल से कर रहे थे।
गिरफ्तार करने वाली टीम
एसएचओ राकेश कुमार सिंह, एसएसआई अनिल कुमार, एसआई रघुराज सिंह, संदीप कुमार, सुच्चा सिंह, सम्राट, मनजीत सिंह, अर्जुन आदि शामिल रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!