चीन मद्दे पर सोनिया गांधी और वामपंथी पड़े अलग थलग, बाकी सब ने किया मोदी का समर्थन

जब से चीन ने पुन: अपना चरित्र दिखाया है तभी से राहुल गांधी सोनिया गांधी प्रियंका वाड्रा ने सराकर पर इतने सवाल उछले मानो अपनी सीमाओं की रक्षा की चिंता केवल मात्र कॉंग्रेस ही को है। सेना का पराक्रम हो या मोदी सरकार का कोई भी फैसला, कॉंग्रेस केवल दुर्भावना से ग्रसित हो कर आम करती है। चीन के प्रति नहरु खानदान का प्रेम भाव समझ से परे है। कॉंग्रेस की बयान बाज़ी और अनर्गल सवालो से चीन का मनोबल ऊंचा उठता है। आज मोदी सरकार द्वारा बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक में सिवा सोनिया गांधी और वामपंथियों के सभी दल प्रधान मंत्री के साथ खड़े दिखाई दिये।

नई दिल्ली(ब्यूरो): 

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ झड़प के मामले पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा क‍ि हमारी किसी पोस्‍ट पर किसी दूसरे का कब्‍जा नहीं है. हमारी एक इंच जमीन भी कोई दूसरा नहीं ले सकता. अभी हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा है. 20 जाबांज शहीद भारत मां की ओर आंख उठाकर देखने वाले को सबक सिखाकर गए. भारतीय सेना अलग-अलग जगहों पर एक साथ आगे बढ़ने में सक्षम है. सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ाने से सतर्कता बढ़ी. एलएसी पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. जिन्‍हें पहले कोई रोकता-टोकता नहीं था, उनको अब ऐसा नहीं करने दिया जाता. अब उनको रोक दिया जाता है.

इसके साथ ही मीटिंग में दलों ने चीन के मुद्दे पर सरकार के रुख का समर्थन किया. मोदी सरकार ने जिस तरह परिस्थितियों को हैंडल किया, उसके प्रति समर्थन व्‍यक्‍त किया. हालांकि सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा कि सर्वदलीय बैठक पहले ही बुलाई जानी चाहिए थी. सरकार एलएसी को लेकर आश्‍वासन दे. प्रधानमंत्री द्वारा और जानकारी दी जानी चाहिए था. सरकार ये बताए कि चीन ने एलएसी पर घुसपैठ कब की? हमें अब भी अंधेरे में रखा जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ खास सवाल हैं-किस तारीख को चीनी सेना ने घुसपैठ की. सरकार को कब पता चला कि घुसपैठ हुई? क्‍या सरकार को सैटेलाइट तस्‍वीरों से पता नहीं चला? क्‍या खुफिया एजेंसियां चीनी मूवमेंट की जानकारी देने में नाकाम रहीं?

सूत्रों का ये भी कहना है कि के चंद्रशेखर राव, नवीन पटनायक और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने सोनिया गांधी के विचार को खारिज किया. सूत्रों के मुताबिक लेफ्ट पार्टियों ने चीन की आलोचना नहीं की. उसके बजाय वे पंचशील समझौते की दुहाई देते रहे और अमेरिका पर आरोप लगाते रहे.

शरद पवार और मायावती ने किया सरकार का समर्थन

भारत-चीन सीमा मुद्दे पर पीएम के साथ सर्वदलीय बैठक में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा, ‘हमें पीएम पर पूरा भरोसा है. अतीत में भी, जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आई, तो पीएम ने ऐतिहासिक निर्णय लिए.’

टीआरएस चीफ और तेलंगाना सीएम केसीआर ने कहा कि कश्मीर पर पीएम की स्पष्टता ने चीन को नाराज कर दिया है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पीएम के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान ने चीन को झकझोर दिया है.

वहीं बैठक में राकांपा प्रमुख और पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने कहा कि सैनिकों ने हथियार उठाए हैं या नहीं, इसका फैसला अंतरराष्ट्रीय समझौतों से होता है और हमें ऐसे संवेदनशील मामलों का सम्मान करने की जरूरत है. बसपा सुप्रीम मायावती ने विदेश मंत्रालय की तरफ से पेश किए गए प्रेजेंटेशन पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि व्‍यापार और निवेश के मोर्चे पर चीन से मोर्चा लिए जाने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्‍होंने जोड़ा कि यह वक्‍त राजनीति करने का नहीं है, पीएम मोदी इस मसले पर जो भी फैसला लेंगे, वे पूरी तरह से उनके साथ हैं.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि चीनी सामान हमारे लिए बड़ी समस्‍या बन गया है. उन्‍होंने सर्वदलीय बैठक में चीनी सामानों के बहिष्कार का सुझाव दिया. देश की सभी पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि एकजुट रह कर केंद्र सरकार का समर्थन करें. लोजपा नेता रामविलास पासवान ने कहा कि इस वक्‍त पूरा देश पीएम मोदी की तरफ देख रहा है.

लेफ्ट ने नहीं की चीन की आलोचना

सीमा विवाद मुद्दे पर सीपीआई के डी राजा ने कहा कि हमें अपने गठबंधन में खींचने के लिए अमेरिकी प्रयासों का विरोध करने की आवश्यकता है और सीपीआई (एम) के सीताराम येचुरी ने पंचशील के सिद्धांतों पर जोर दिया.

नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी के नेता पिनाकी मिश्रा ने कहा कि हम बिना शर्त सरकार के साथ पूरी तरह से खड़े हैं. डीएमके नेता एमके स्‍टालिन ने कहा कि जब भी देशभक्ति की बात आती है तो हम सब एक हैं. हम चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी के हालिया बयान का समर्थन करते हैं.

नॉर्थ-ईस्‍ट की पार्टी एनपीपी के नेता कोनराड संगमा ने कहा कि सीमा पर चल रहे निर्माण कार्यों को नहीं रोका जाना चाहिए. म्‍यांमार और बांग्‍लादेश में चीन की शह पर हो रही गतिविधियां चिंताजनक हैं. नॉर्थ-ईस्‍ट में प्रधानमंत्री मोदी आधारभूत ढांचे के विकास के लिए काम कर रहे हैं, उसको जारी रहने दिया जाना चाहिए. इस वक्‍त दलों को ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए जोकि हमारे बीच अंतर्विरोधों को बताए. चीन इसका लाभ उठाता है. हमें सरकार विरोधी बात नहीं करनी चाहिए. हम सभी पीएम मोदी के साथ हैं.

RJD और AAP को नहीं मिला न्यौता

आपको बता दें कि भारत-चीन सीमा विवाद पर बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और आम आदमी पार्टी (AAP) को बुलावा नहीं दिया गया था. बैठक का न्यौता न मिलने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और आप नेता संजय सिंह ने नाराजगी जाहिर की है.

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे. इस सैन्य टकराव के कारण दोनों देशों के बीच क्षेत्र में सीमा पर पहले से ही तनावपूर्ण हालात और खराब हो गए. 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply