थर्मल के चीफ इंजीनियर की कोठी पर विजिलेंस टीम की रेड, नहीं पकड़ी गई बिजली चोरी

  • 4 जनवरी को प्रदेश के बिजली मंत्री ने यहीं पर पकड़ी थी बिजली चोरी

सोनिया बोहत, पानीपत थर्मल19 जून:

पावर स्टेशन की आवासीय कॉलोनी में थर्मल के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा की कोठी पर एचवीपीएन की करनाल विजिलेंस टीम ने रेड मारी। हालांकि रेड के दौरान कोई भी बिजली चोरी नहीं पकड़ी गई। लेकिन थर्मल में विजिलेंस टीम के आने से पूरे थर्मल प्रशासन में हड़कंप मच गई।

शुक्रवार दोपहर 3:12 बजे एसडीओ प्रवीन कुमार के नेतृत्व में बनी एचवीपीएन विजिलेंस की टीम दो गाड़ियों में पानीपत थर्मल पावर स्टेशन की आवासीय कॉलोनी में चेकिंग के लिए पहुंची। टीम सीधी थर्मल के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा के आवास पर गई। थर्मल में विजिलेंस की टीम पहुंचने की सूचना पूरे थर्मल में आग की तरह फैल गई। जिससे थर्मल के कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गई। सभी कर्मचारी व अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी पर पहुंच गए। लेकिन बाद में पता चला कि उक्त टीम किसी शिकायत के आधार पर थर्मल के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा के घर बिजली की चेकिंग करने पहुंची थी।

चीफ इंजीनियर के घर चेकिंग करने आई टीमथर्मल

*नहीं पकड़ी गई बिजली चोरी-* विजिलेंस टीम ने लगभग 3:46 बजे तक थर्मल के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा के घर पर चेकिंग की। आधा घंटे तक चेकिंग करने के बाद चेकिंग टीम थर्मल के फील्ड हॉस्टल पहुंची। टीम इंचार्ज एसडीओ प्रवीन कुमार ने बताया कि इस दौरान टीम को कहीं पर भी बिजली की चोरी नहीं मिली। इस दौरान एसडीओ प्रवीन कुमार, जूनियर इंजीनियर दीपक कुमार, जूनियर इंजीनियर प्रमोद कुमार व इंस्पेक्टर राकेश कुमार सहित कुल 7 लोगों की टीम उपस्थित रही।

*पूरी कॉलोनी में रही चीफ के घर चेकिंग की चर्चा-* थर्मल के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा के घर बिजली की चेकिंग करने आई विजिलेंस की रेड की चर्चा पूरा दिन हर गली व नुक्कड़ चलती रही। थर्मल के कर्मचारी दबी आवाज में कहते नजर आए कि यदि बिजली मंत्री की तरह रात को रेड की जाती, तो हो सकता था कि अधिकारी दोबारा फिर चोरी करते पकड़े जाते। कई जगह यह भी चर्चा सुनने को मिली की एसडीओ को चीफ के घर चेकिंग के लिए भेजा गया था। इस तरह चोरी पकड़ना मुमकिन नहीं है।

*4 जनवरी को प्रदेश के बिजली मंत्री ने इसी घर में पकड़ी थी बिजली चोरी-* 4 जनवरी की मध्यरात्रि प्रदेश के बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने थर्मल की आवासीय कॉलोनी में बने मकान नंबर 1- ए में छापेमारी कर इसमें रहने वाले थर्मल के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा सहित कॉलोनी में रहने वाले 9 बड़े अधिकारियों के घर बिजली चोरी पकड़ी थी। बिजली मंत्री ने बड़े अधिकारियों की यह बिजली चोरी पकड़ने के लिए रात के समय में रेड की थी। इस रेड के दौरान बिजली मंत्री ने थर्मल के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा सहित सभी बड़े अधिकार 9 बड़े अधिकारियों को स्ट्रीट लाइट से कुंडी लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा था। बिजली चोरी करते पकड़े गए सभी अधिकारियों पर उस समय 705328 रूपए का जुर्माना लगा था। उस दौरान थर्मल के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा पर 49982 रूपए जुर्माना लगा था। बिजली मंत्री ने उस समय सभी अधिकारियों को जुर्माना भरने के बाद कोई भी बड़ी कार्रवाई करने से बख्श दिया था। वरना बिजली चोरी करते पकड़े गए सभी अधिकारी सस्पेंड या इससे बड़ी कोई भी कार्रवाई हो सकती थी।

एचवीपीएन विजिलेंस की करनाल टीम इंचार्ज एसडीओ प्रवीन कुमार ने बताया कि किसी ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर फोन कर थर्मल के चीफ इंजीनियर के घर बिजली चोरी किए जाने की शिकायत की थी। जिसके आधार पर उच्चाधिकारियों के निर्देश अनुसार उन्हें चेकिंग के लिए भेजा गया था। लेकिन चेकिंग के दौरान कोई भी बिजली चोरी नहीं पकड़ी गई।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply