पुलिस रोटी बैंक की स्थापना कर रचा इतिहास पुलिस महानिदेशक : श्रीकांत जाधव

  • पुलिस अधिकारियों और जवानों के लिए बने प्रेरणा स्रोत 
  • पुलिस रोटी बैंक की स्थापना कर रचा इतिहास पुलिस महानिदेशक : श्रीकांत जाधव

 मनोज त्यागी, करनाल – 10 जून:

अपने प्रशासनिक  दायित्वों की पूर्ति करते हुए समाज समाज सेवामैं समर्पित अपने पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं  श्रीकांत जाधव साहब राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के निदेशक और पुलिस आधुनिकरण एवं कल्याण के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आज  कोरोना आपदा से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों और जवानों को निरंतर इम्युनिटी पॉवर को बढ़ाने के लिए आयुष प्रमाणित दवाई वितरित कर रहे हैं.

श्रीकांत जाधव

आज उन्होंने हरियाणा पुलिस काम्प्लेक्स मधुबन में बने सरकारी आवास में पुलिस जवानों और उनके परिवार को घर घर जाकर यह दवाई वितरित की. इतना ही नहीं वे कोरोना के आरंभिक समय से जवानों और सामान्य जनता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे और इसके लिए उन्होंने उपाय ढूंढकर पुलिस जवानों को आयुष प्रमाणित इम्युनिटी पावर बढ़ाने की दवाई वितरित करने का बीड़ा उठाया हुआ है. वे जब भी मधुबन से बाहर निकलते हैं तो अलग अलग स्थानों पर जाकर यह दवा जवानों को वितरित कर रहे हैं. वे अब तक मधुबन से लेकर पंचकूला तक के सभी पुलिस नाकों और अन्य स्थानों पर यह दवाई हज़ारों पुलिस जवानों के दे चुके हैं. यह उनका दैनिक कार्यक्रम बन चुका है बॉक्स रोटी बैंक द्वारा को प्रतिदिन खिलाया जाता है खाना।

उनके मार्गदर्शन में  पुलिस विभाग द्वारा रोटी बैंक की स्थापना कर एक इतिहास रच दिया है जिसके माध्यम से रोटी बैंक मधुबन द्वारा एवं अन्य रोटी बैंकों द्वारा अलग-अलग जिलों में गरीब एवं असहाय लोगों को दिन प्रतिदिन हजारों लोगों को खाना मुहैया करा रहे हैं रोटी बैंक का कार्यभार संभाल रही एएसआई नमना व उनकी टीम सदैव भूखों को भोजन व्यवस्था व्यवस्था करने में सदैव तत्पर रहते हैं  क्योंकि उन्हें पुलिस और जनता के स्वास्थ्य की सदैव चिंता रहती है  पुलिस और जनता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत हैं. इतना ही नहीं उनके मार्गदर्शन, प्रेरणा और निर्देशन से हरियाणा पुलिस रोटी बैंक का गठन वर्ष 2017 में किया गया था जिसके अंतर्गत प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन परोसा जाता है. हरियाणा के विभिन्न ज़िलों में रोटी बैंक कार्य कर रहा है. उनके दिशानिर्देश से कोरोना के समय कुरुक्षेत्र इकाई द्वारा प्रतिदिन 1500 से अधिक जरूरतमंदों को भोजन परोसा गया और सूखा राशन भी घर घर पहुँचाया गया. उन्होंने रोटी बैंक में कार्य करने वाले सभी सेवाभावियों को भी यह दवा निशुल्क दी है. यह दवाई वितरित करते हुए वे स्वयं जवानों और जनता के लोगों को जागरूक करते हुए कहते हैं कि यदि पुलिस जवान शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होगा तो ही देश व समाज की उचित रूप से सेवा कर सकता है।

उन्होंने पुलिस जवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोरोना आपदा में पुलिस जवानों ने तन मन धन से जनता की सेवा की है। उन्होंने हरियाणा पुलिस रोटी बैंक के कार्य की भी सराहना करते हुए कहा कि यदि किसी को इस कोरोना प्रतिरक्षा दवाई की आवश्यकता है तो वे मधुबन स्थित रोटी बैंक में सम्पर्क करेंआज मधुबन पुलिस अकादमी के सभी पुलिस जवान उनके मार्गदर्शन में सदैव आपदा में जनसेवा के लिए तत्पर रहते हैं

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply