शहीद भगत सिंह एकता वेल्फेयर समिति राजली ने वृक्षारोपण कर किया संत कबीर को याद

  •     एक साथ मनाया पर्यावरण दिवस और संत कबीर जयंती
  •     गाँव के युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी किया वृक्षारोपण

रवि चहल, हिसार – 5 जून 2020 : 

शहीद भगत सिंह एकता वेल्फेयर समिति राजली ने पर्यावरण दिवस और संत कबीर जयंती को गाँव के ही विद्यालय में वृक्षारोपण करके एक साथ मनाया। गाँव के विद्यालय में समिति के कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल के स्टाफ और गाँव के बुजुर्गों ने भी पौधे लगाए।

समिति के अध्यक्ष रवि राजली ने बताते हुए कहा कि संतों और महात्माओं ने सदैव ही देश और समाज को एक दिशा देने का काम किया है l समाज में फैली कुरीतियों से लेकर पर्यावरण संरक्षण तक संतों ने समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समिति के अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि देश के संतो और महापुरुषों को अपना आदर्श मानकर समिति वर्षभर अलग-अलग तरह के जनजागरण के कार्यक्रमों का आयोजन करती है। उसमे चाहे पर्यावरण से जुड़े मुद्दे हो जल सरंक्षण का विषय हो या अन्य कोई भी सामाजिक विषय सभी तरह के मुद्दों पर समिति सजगता से गाँव में अपना पक्ष रखती है और लोगों को जागरूक करती है।

इस अवसर पर गाँव के सरपंच ओमप्रकाश, समिति के अध्यक्ष रवि राजली, समिति कोषाध्यक्ष अमित राजली, प्रदीप शास्त्री, कपिल कुमार, मेहरबान, रविन्द्र बूरा, विक्रम चहल, नभजित, विजय, नम्बरदार अमर सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे l      

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply