मेयर ने चेकअप कैंप व दो स्थानों पर भोजन वितरण का किया निरीक्षण

चैकअप कैंप में मेयर ने करवाया स्क्रीनिंग टेस्ट, डॉक्टरों व स्वयं सेवकों का बढ़ाया उत्साह

सुशील पंडित, यमुनानगर:

नगर निगम मेयर मदन चौहान ने सोमवार को रेड क्रॉस सोसायटी व ग्रीन विहार कॉलोनी में भोजन वितरण का निरीक्षण किया। वहीं, उन्होंने हुडा सेक्टर 18 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगाए गए मेडिकल चैकअप कैंप में स्क्रीनिंग करवाई। इस दौरान मेयर चौहान ने भोजन वितरण कार्य में जुटे स्वयं सेवकों और चैकअप कैंप में लोगों की जांच कर रहे डॉक्टर का उत्साह बढ़ाया।

रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रोजाना हजारों जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री व भोजन की व्यवस्था करवाई जा रही है। रेड क्रॉस सचिव रणबीर सिंह खुद इस कार्य में जुटे हुए है। सोमवार सुबह मेयर मदन चौहान अचानक रेड क्रॉस सोसायटी भवन पहुंचे। उनके साथ नगर निगम वार्ड नंबर सात के पार्षद राम आसरे व अन्य लोग भी थे। यहां उन्होंने रेड क्रॉस द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे भोजन व खाद्य सामग्री की जांच की। जांच में भोजन की गुणवत्ता सही मिली। यहां उन्होंने भोजन वितरण कार्य में जुटे स्वयंसेवकों की सराहना की और उनका उत्साह बढ़ाया। इसके बाद मेयर मदन चौहान हुडा सेक्टर 18 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंचे। यहां पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चेकअप कैंप लगाया हुआ था। जहां पर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इस दौरान डॉक्टरों ने मेयर मदन चौहान की भी स्क्रीनिंग की। स्क्रीनिंग में सब कुछ ठीक पाया गया। उन्होंने कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे डॉक्टरों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें खुद का भी ध्यान रखने व सोशल डिस्टेंस में लोगों की जांच करने के निर्देश दिए। मेयर चौहान इसके बाद जगाधरी की ग्रीन विहार कॉलोनी पहुंचे।

यहां पर मानव सेवा समिति की ओर से जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया जा रहा था। मेयर चौहान ने यहां भोजन की गुणवत्ता की जांच की। वहीं, उन्होंने समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की सराहना की। मेयर मदन चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ आज सभी लोग जंग लड़ रहे है। लोग जहां घर के अंदर रहकर इस महामारी का मुकाबला कर रहे है, वहीं हमारे सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, पुलिस कर्मी व अनेक संस्थाओं के सदस्य फिल्ड में रहकर कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे है। हमें इनका सम्मान करना चाहिए।

मौके पर जितेंद्र शर्मा, सरोज शर्मा, डा. गीता, पार्षद राम आसरे, रिंकू, सुखदेव आदि मौजूद रहे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply