Wednesday, May 14

चंडीगढ़ रमेश कुमार

 एएसआई महिला कर्मचारी द्वारा सफाई कर्मचारी महिला को लाठी से पीटने के बाद  सफाई कर्मचारी महिला से माफी मांग कर छुड़ाया पीछा एएसआई महिला कर्मचारी ने

 महिला सफाई कर्मचारी और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प की लाइव तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई मामला कल वीरवार दोपहर 2:00 बजे के बाद का है महिला उस वक्त अपने साथी के साथ घर लौट रही थी मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस मुलाजिमों सफाई कर्मचारी महिला की एक्टिवा रोकी तो उसके बाद कहासुनी हो गई और महिला द्वारा मारपीट के संगीन आरोप लगाया गया मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे  तो वही भगवान महर्षि बाल्मीकि समाज के चेयरमैन गुरचरण सिंह पहुंचे और मारपीट का विरोध जताया। सफाई कर्मचारियों में रोष देखने को मिला तो पुलिस मुलाजिमों द्वारा मौके पर सफाई कर्मचारी महिला से माफी  मांग कर पीछा छुड़ाना पड़ा

बहस कर रही महिला ने मुंह को चुन्नी से दांप रखा है (छाया राकेश शाह)

 इस पूरे मामले में भगवान बाल्मीकि समाज के चेयरमैन गुरु चरण का कहना है इससे पहले भी सेक्टर 48 में मारपीट की गई थी और आज राम दरबार के फेस 1 में महिला सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है यह कतई बर्दाश्त नहीं की  जाएगा

 राम दरबार की रहने वाली सफाई कर्मचारी नीलम और भगवान महर्षि वाल्मीकि समाज के चेयरमैन गुरचरण का कहना है इस पूरे मामले में पुलिस एएसआई ने माफ़ी तो मांग ली पर इसकी शिकायत पुलिस के आला अधिकारी यों को दी जाएगी। इस पूरे मामले में जब हमने एसीपी नेहा यादव से बात की तो उनका कहना था   सफाई कर्मचारी महिला और उनके साथी बिना मास्क लगाए आ रहे थे जब उनको रोका तो  महिला पुलिस मुलाजिम से बहस शुरू हो गई फिलहाल कोई लिखती शिकायत हमारे पास नहीं आई