श्री हरिहर सेवा मंडल, चण्डीगढ़ द्वारा रोजाना 1500 लोगों के लिएतैयार करवाया जा रहा है लंगर
चण्डीगढ़ पुलिस के कर्मी भी अपनी संस्था के जरिये जुटे हुए हैं सेवा में
चण्डीगढ़ :
श्री हरिहर सेवा मंडल, चण्डीगढ़ द्वारा प्राचीन शिव मंदिर, से. 23-डी के सहयोग से रोजाना 1500 लोगों के लिए तैयार लंगर तैयार करवाया जा रहा है। मंडल के प्रधान सुनील कुमार के मुताबिक उन्होंने लॉकडाउन व कर्फ्यू के पहले दिन से ही सेवा शुरू कर दी थी व संकल्प लिया कि जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा तब तक वे जरूरतमंदों के लिए लंगर भेजते रहेंगे। इसके अलावा उनकी संस्था द्वारा जल्द ही पीपीई किट्स भी कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे हुए डॉक्टर्स व नर्सों को प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था प्रतिवर्ष श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान भी भंडारा चलाती है।
सुनील कुमार, जो चण्डीगढ़ पुलिस में हेड कांस्टेबल भी हैं, के मुताबिक उनके यहां से तैयार लंगर में से 500 पैकेट भोजन प्रशासन को जाता है जबकि 200 पैकेट पीजीआई सराय को भेजा जाता है। बाकि पैकेट शहर की विभिन्न झुग्गी झोंपड़ियों व कॉलोनियों में बांटे जातें हैं। इस कार्य में प्राचीन शिव मंदिर, से. 23-डी की कमेटी के अध्यक्ष दिनेश शर्मा भारद्वाज भी पूरा सहयोग दे रहे हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!