Wednesday, November 27

यमुनानगर से कोरोना वायरस संदिग्ध लोगों के सेंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव:- मुख्य चिकित्सा अधिकारी, यमुनानगर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम – यमुनानगर

सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला यमुनानगर में गॉव ममीदी से दो मरीजों की गुजरात से तथा गॉव शादीपुर के एक मरीज की महाराष्ट्र में जमात से होकर आने की जानकारी प्राप्त हुई थी तथा तीनों जॉंच के पश्चात कोविड-19 से ग्रस्त पाये गये थे। जॉच पोजिटीव आने के पश्चात इन तीनों को ई.एस.आई. अस्पताल जगाधरी में बने कोरोना वार्ड में रखा गया था तथा तीनों मरीजों के दोबारा नमूने लेकर जॉच के लिये बी.पी.एस. खानपुर भेजे गये थे तथा उनकी रिपोर्ट नैगेटीव आ गई थी।  परन्तु दिशानिर्देशों के अनुसार रिपोर्ट नैगेटीव आने के 24 घण्टों के पश्चात पुनः नमूने लेकर जॉंच के लिये खानपुर भेजे गये थे जिनकी रिपोर्ट पुनः नैगेटीव आई है। डॉ. दहिया ने जानकारी देते हुये बताया है कि अब जिला यमुनानगर में कोई भी कोरोना से ग्रस्त मरीज नहीं है।  पुनः नैगेटीव रिपोर्ट आने के पश्चात इन तीनों व्यक्तियों को ई.एस.आई. अस्पताल के कोरोना वार्ड से डिस्चार्ज कर सी.एच.सी. छछरोली में बनाए गये कोरोना आईसोलेशन वार्ड में 14 दिनों के लिये रखा गया है।   सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने ई.एस.आई. अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज तीन मरीजों का उपचार करने वाली टीम को पुष्प देकर उत्साहवर्धन किया। उन्होने कहा कि ऐसे समय में कोविड-19 के मरीजों का उपचार करने का जोखिम उठने वाली स्वास्थ्य टीम बधाई की पात्र है।  अभी यह टीम अपने घर नहीं जा पायेगी उन्हें नियमानुसार 14 दिनों तक हरियाणा टूरिजम के विश्राम ग्रह में रखा जायेगा।  

सिविल सर्जन ने जानकारी देते हुये बताया है कि तीन मरीजों के मिलने के पश्चात गॉव ममीदी में स्वास्थ्य विभाग की 10 मोबाईल स्वास्थ्य टीमों द्वारा 541 घरो की जॉच की गई थी तथा शादीपुर में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा 640 घरों की जॉंच की गई थी।  उन्होने बताया कि सभी टीमों द्वारा जॉंच के दौरान पी.पी.ई. किट व मास्क के साथ सभी सुरक्षा मापदण्डों का पालन करते हुये व्यक्तियों कि जॉच व नमूने लिये गये थे।  उन्होने बताया कि ममीदी व शादीपुर से अब तक 1188 घरों की जॉंच कराई गई है तथा जिनमें से कोई भी व्यक्ति लक्षणात्मक दृष्टि से कोरोना से ग्रस्त नहीं पाया गया।

डॉ. दहिया ने बताया कि अब तक 391 नमूने जिला यमुनानगर से भेजे गये थे, जिनमें से 339 व्यक्तियों की रिपोर्ट नैगेटीव आई है।  तीन की रिपोर्ट पोजीटिव आई थी, परन्तु अब इन तीनों की रिपोर्ट भी दो बार नैगेटीव आ चुकी है तथा 49 व्यक्तियों कि रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उन्होने सभी जिलावासियों से अपील कि है कि फिलहाल जिला यमुनानगर में कोई भी व्यक्ति कोरोना से ग्रस्त नही है परन्तु फिर भी हम सभी को सावधानियॉं बरतते हुये स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के सभी दिशानिर्देशों की पालना करनी चाहिये।  हरियाणा सरकार ने सभी नागरिकों के लिये मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है  सभी व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे मास्क लगातार लगाये रखे।  मास्क ना डालने पर प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा – 188 के तहत दण्डीत भी किया जा सकता है। 

Leave A Reply