कोरोना से जंग जीत रहे गांव जवाहरपुर (रेड ज़ोन) के पंच मलकीत
मोहाली रेड जोन के गांव जवाहरपुर का पहला पॉजिटिव रोगी ठीक हो रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि जिस तेजी से पंच मलकीत सिंह की रिकवरी हुई है, से लगता है कि अन्य कोरोना पॉजिटव यह एक अच्छी खबर है क्योंकि जिला मोहाली का यह गांव जो रेड जोन में आता है उसमें यह पहली खुशखबरी है कि वहां का पहला मरीज तकरीर ठीक होने के कगार पर है अब जितनी जल्दी उसने रिकवरी की है उससे लग रहा है कि इस गांव के सभी लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
डेराबस्सी:
यहां के हॉटस्पॉट गांव जवाहरपुर से अच्छी खबर आई है। यहां के पंच मलकीत सिंह जोकि कोरोना पॉजिटव पाया गया था, को डिसचार्ज करने की तैयारी है। उसकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। उकसा पिछले कई दिनों से पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। उसकी देखभाल कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि अब उसकी सेहत में सुधार है।
मोहाली रेड जोन के गांव जवाहरपुर का पहला पॉजिटिव रोगी ठीक हो रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि जिस तेजी से पंच मलकीत सिंह की रिकवरी हुई है, से लगता है कि अन्य कोरोना पॉजिटव यह एक अच्छी खबर है क्योंकि जिला मोहाली का यह गांव जो रेड जोन में आता है उसमें यह पहली खुशखबरी है कि वहां का पहला मरीज तकरीर ठीक होने के कगार पर है अब जितनी जल्दी उसने रिकवरी की है उससे लग रहा है कि इस गांव के सभी लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
इसी बीच अच्छी खबर यह भी है कि पिछले दो दिन से कोरोना का कोई नया केस नहीं है। जिला मोहाली का यह एक ऐसा इकलौता गांव है जहां 38 कोरोना पॉजिटिव पाए है, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह हांफ रहा था। यहां मस्जिद में तबलीगी जमात के दस लोग कुछ समय के लिए रुके थे।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तुरंत हरकत में आने से नए रोगियों के मिलने में ब्रेक लगने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मलकीत सिंह का भाई भी कांग्रेसी लीडर है, भी कोरोना पॉजिटिव निकला, जो जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ढिल्लों के साथ भी आता जाता रहा, जिस कारण ढिल्लों ने भी अपने टैस्ट करवाए और वह कोरोना नेगिटव पाए गए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!