Thursday, May 15

कांग्रेस के पूर्व विधायकों से की एक-एक महीने की पेंशन कोरोना रिलीफ फंड में देने की अपील
मौजूदा विधायक पहले ही कर चुके हैं एक-एक महीने की सैलरी देने का ऐलान

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायकों के लिए अपील जारी की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूर्व विधायकों को भी आगे आकर मदद करनी चाहिए। मौजूदा विधायकों की तरह उन्हें भी अपील करता हूँ ,एक-एक महीने की पेंशन कोरोना रिलीफ फंड में देनी चाहिए।

आपको बता दें कि हरियाणा के कांग्रेस विधायक पहले ही एक-एक महीने की सैलरी रिलीफ फंड में देने का ऐलान कर चुके हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है। इसको हराना सिर्फ सरकार की नहीं, हम सबकी जिम्मेदारी है। इसीलिए सभी को अपनी क्षमता के मुताबिक सहयोग करना चाहिए।

हुड्डा ने कहा कि प्रदेशहित के हर फैसले में कॉन्ग्रेस सरकार के साथ खड़ी है। कांग्रेस के मौजूदा और पूर्व विधायक से लेकर एक-एक कार्यकर्ता अपना सहयोग देने के लिए तैयार है। यह वक्त दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मानवता के बचाव की खातिर काम करने का है। इसलिए एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हम लगातार सरकार से समन्वय बनाए हुए हैं। उसे वक्त-वक्त पर तमाम जरूरी सुझाव दे रहे हैं। कांग्रेस विधायक, यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई जमीनी स्तर पर लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि मुश्किल के इस वक्त में कोई भी भूखा या बेघर नहीं रहना चाहिए।