सीकर एसपी हेतमसर गांव पहुंचकर लिया मौके का जायजा
- पुलिस ने किया घटनास्थल मौका मुआयना आसपास के लोगों से की पूछताछ
- डीवाईएसपी ने कहा घटना में शामिल तीन युवकों को किया जा चुका है अभी तक गिरफ्तार
- घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का दिलाया भरोसा।
फतेहपुर/सीकर(राजस्थान ब्यूरो):-
उपखंड के फतेहपुर गांव हेतमसर में कल रात को उपजा विवाद के कारण आज डीवाईएसपी ओमप्रकाश किलानिया सदर सीआई आलोक पूनिया रामगढ़ एसएसओ उमाशंकर सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
सनद रहे कि सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के हैतमसर गांव में रात्रि 9: बजे मंदिर में दीपक जलाते समय विवाद पत्थरबाजी एफ आई आर दर्ज
फतेहपुर रामगढ़ शेखावाटी रविवार रात्रि 9:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मंदिर में दीपक जलाने के दौरान गांव के युवकों में आपसी विवाद हो गया इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी भी हो गई मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तथा दोषियों की तलाश शुरू कर दी रामगढ़ थाना अधिकारी उमाशंकर शर्मा ने बताया कि हतम सर में प्रवेश करने पर सैनी समाज के कुछ घरों की ढाणी है जहां पर स्थित बालाजी के मंदिर पर प्रधानमंत्री के आवाहन पर रुकमा नंद सैनी मनोज सैनी जानकी देवी कैलाश सुनील कुमार तथा भूराराम द्वारा दीपक जलाए जा रहे थे अचानक गांव के कुछ युवक जिसमें सद्दाम शाहरुख जावेद अरशद एजाज जाबिर ने आकर उनसे दीपक जलाने की बात पर विवाद किया और दीपक जलाने से मना करते हुए पथराव शुरू कर दिया अचानक पत्थरबाजी की घटना से सैनी समाज का परिवार पूरी तरह से डर गया चिल्लाने लगे इसके बाद युवक वहां से फरार हो गए मामले की जानकारी मिलने पर फतेहपुर डीवाईएसपी ओम प्रकाश किलानिया के नेतृत्व में रामगढ़ में फतेहपुर से पुलिस जाब्ता पहुंचा और सभी युवकों की पुलिस तलाश शुरू कर दी लेकिन देर रात तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी देर रात्रि कई लोगों के खिलाफ रामगढ़ थाने में एफ आई आर दर्ज हुई है
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!