धूम्रपान आपकी ही नहीं ओरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल सकता है
अमृतसर से उत्तराखंड के लाल कुंआ जाने वाली ट्रेन में आज अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे की बचाव टीम ने आग पर काबू पाया और क्लियरेंस के बाद ट्रेन को लाल कुआं के लिए रवाना कर दिया। हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
अमृतसर से लाल कुआं के लिये जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में यह हादसा अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर हुआ जिस वजह से तुरन्त आग पर काबू पाने में मदद मिल गई और जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के मुताबिक ट्रेन के सेकंड क्लास डिब्बे के टॉयलेट में से अचानक धुआं उठने लगा जिसके बाद ट्रेन में अफरा तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने को दौड़ पड़े। यात्रियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया और रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी।
खिड़कियों के शीशे तोड़कर बोगी में भरा धुंआ बाहर निकाला गया। कुछ ही देर में रेलवे के अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे आग पर काबू पा लिया गया।
स्टेशन निदेशक बलजोत सिंह गिल समेत रेलवे का तकनीकी स्टाफ भी प्लेटफार्म नम्बर 2 पर खड़ गाड़ की ओर दौड़ पड़े और आग पर काबू पाया।
बलजोत सिंह गिल का मानना है कि किसी यात्री ने ट्रेन के टॉयलेट में जाकर बीड़ी या सिगरेट पीकर डस्टबिन में डाल दी होगी जिससे यह आग लगी।
ज्ञातव्य है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के कारण ट्रेन को लगभग आधा घन्टा अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रोका गया।पूरी तसल्ली होने पर ही उसे आगे रवाना किया गया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!