कवॉरंटाइन आदेशो की अवहेलना करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पंचकूला 29 मार्च :-

हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के चलते कुछ लोगो को होम कवॉरंटाइन मे रहने के लिए कहा गया है । परन्तु कुछ लोग इस मामले मे लापरवाही दिखा रहे है तथा सरकार के आदेशो की पालना नही कर रहे है । जिससे इस संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है । पुलिस द्वारा ऐसे लोगो के खिलाफ सख्ती बरतते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । इसी के तहत पुलिस द्वारा गजिन्द्र उर्फ जगिन्द्र वासी गांधी कालॉनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है ।

पुलिस द्वारा नियमित रूप से होम क्वॉरंटाइन किये हुए लोगों को उनके घर पर जाकर चैक किया जाता है । इसी चैकिंग के दौरान पुलिस सैक्टर-4 स्थित गांधी कालॉनी की झुग्गी नम्बर 85 मे पहुंची तो पाया गया कि होम क्वॉरंटाइन किया हुआ गजिन्द्र उर्फ जगिन्द्र अपने घर पर मौजूद नहीं है । आसपास पूछने पर पता चला कि कुछ ही दूरी पर उसकी माता रहती है । पुलिस द्वारा उसकी माता से पूछने पर पता चला कि गजिन्द्र अपने परिवार सहित रहता है तथा कुछ ही दिन पहले सिवील हस्पताल की डॉक्टर की टीम द्वारा उसको कोरोना संक्रमण के संदेह के चलते ईलाज के लिए लेकर गई थी तथा उसको होम क्वॉरंटाइन किया हुआ था परन्तु वह अपने परिवार को लेकर बिना किसी को बताये कहीं चला गया है ।

पुलिस द्वारा गजिन्द्र उर्फ जगिन्द्र वासी गांधी कालॉनी के खिलाफ पुलिस मनसा देवी मे अभियोग संख्या 25 दिनांक 29.03.2020 धाराधीन 188, 269, 270 तथा महामारी अधिनियम 1897 के तहत अभियोग अंकित किया गया ।–

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply