केन्द्रिय जल शक्ति मंत्री रतन लाल कटारिया ने अपने सांसद निधि कोष से एक करोड़ व अपनी एक महीने का वेतन को कोविड 19 कोरोना से निपटने के लिए दिया
पंचकुला/ चंडीगढ़ 29 मार्च:
केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा की हमारे प्रधान मंत्री फ्रंट पर आ कर कोरोना के विरुद्ध शुरु से ही निर्णायक लड़ाई लड़ रहे है ! उनोहने कहा की भारत ने डब्लू एच् ओ से भी पहले 30 जनवरी को सारे राष्ट्र को कोरोना के बारे में सचेत कर दिया दिया था उन्होंने कहा की प्रधान मंत्री द्वारा कोरोना को लाकर गोषित किया गया आर्थिक पकेज हमारे करोडो गरीबो मजदूरो के लिए सहायक होगा। यह पकेज हमारी तत्काल ज़रूरतों को पूरा करेगा। उन्होने कहा भारत सरकार अधिक से अधिक हॉस्पिटल की सुविधाए प्रदान कराने व कोरोना को कम्युनिटी में फ़ेलने से रोकने तथा सोस्ल डिसटेएन्सिंग को सफल बनाने के लिए काम कर रही हें। कटारिया ने कहा की केंद्र व राज्य सरकार भरपूर मात्रा में बिस्तर ,वेंटीलैटर व आई. सी. यु. फेसिलिटी की व्यवस्थाए युद्ध स्तर पर कर रही है।हम भारत की जनता के सहयोग व मोदी के कुशल नेतृत्व से कोरोना को हराएंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!