अंतरराज्यीय सीमाएं सील: पुलिस ने 20 जगह लगाए नाके, प्रवेश पर रहेगी रोक
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हरियाणा सरकार के लॉकडाउन के तहत जिला पंचकुला मे सीमावर्ती राज्यों के साथ लगती सीमा को सील किया गया । पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हाण्डा भा0पु0से0 के दिशा-निर्देश पर जिले में 20 जगह नाके लगाए गए हैं । पड़ोसी राज्यों से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है । जिनपर लगभग 200 पुलिस कर्मचारी दिन-रात निगरानी रखेगे । पुलिस आयुक्त महोदय ने लोगो से निवेदन किया कि आप और हम मिलकर राज्य सरकार के आदेशानुसार घरो के अन्दर रहेगे तथा इस संक्रमण को फैलने से रोकने सहयोग करेगे ।
पंचकुला,23 मार्च:
महामारी कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार द्वारा जिला पंचकुला मे 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की हुई है । जिसके तहत इस माहमारी से संक्रमण से बचाव के लिए तथा जनसाधारण के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए पुलिस आयुक्त पंचकुला श्री सौरभ सिंह, भा0पु0से0 की अध्यक्षता मे एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के दौरान आदेश दिये गए कि जिला पंचकुला में लॉकडाउन के समय आवगमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंद्धित है । इस दौरान सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाएं जिसमें टैक्सी, ऑटो रिक्शा आदि सेवाएं बंद रहेगी तथा रेल सेवाएं भी इस अवधि के दौरान निलम्बित कर दी गई है । आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत खाद्य सामग्री, दूध, ब्रेड, फल, सब्जी, आटा जैसी सेवाएं लेकर जाने वाले वाहनों को चलने की अनुमति होगी । बिजली, पानी और सिवरेज सेवाएं, बैंक, एटीएम, मीडिया, टेलिकॉम, इंटरनेट सेवाएं डाक सेवाए जारी रहेगी । इसके अलावा शॉपिंग मॉल, सिनेमा-घर इत्यादि सेवाएं नही चलेगी । होटल, ढाबे आदि खाने की दुकानें आवश्यक अधिनियम के तहत खुले रहेगे लेकिन उनपर बैठकर खाना नही खाया जा सकेगा । स्वास्थ विभाग की आवश्यक सामानय ओपीडी बंद कर दी गई है । उन्होने कहा कि केवल ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी ही उपस्थित रहेगे ।
जिला मे धारा 144 लागू होने के मद्देनजर लोगो को एक जगह पर एकत्रित होने के लिए मना किया गया है । उन्होने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के सम्बंध मे होम कवॉरंटाइन के आदेशो की भी सख्ती से पालना की जाये । परन्तु कुछ लोग होम कवॉरंटाइन के आदेशो की पालना नही कर रहे है तथा होम आईसोलेशन वार्ड मे नही रूक रहे है जोकि एक गम्भीर मामला है । इस सम्बंध मे आदेश दिये कि जो लोग होम कवॉरंटाइन के आदेशो की पालना नही करेगा उनके खिलाफ धारा भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा महामारी अधिनियम की अन्य सम्बंधित धाराओ के अनुसार कार्यवाही की जायेगी । यह आदेश पुलिस विभाग, स्वास्थ व अन्य आवश्यक आपातकालीन सेवाओ मे लगे कर्मचारियो, अधिकारियो पर लागू नही होगे ।
पुलिस आयुक्त महोदय ने जिला वासियो से आग्रह किया कि यह संक्रमण किसी संक्रमित वस्तु को छूने से फैलता है । सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए आप अपने आप को व अपने परिवार को अपने घर के अन्दर सुरक्षित रखे । यदि किसी भी आपातकालीन स्थिती मे आपको अपने घर से बाहर जाना पडे तो जितना संभव हो सके आप अकेले ही घर से बाहर निकले तथा हो सके तो बिना वाहन के ही घर से बाहर निकले । यदि कोई व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार भी नियमो की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 269, 270, 271 व धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता की उल्लंघना मे 188 भारतीय दण्ड संहिता के तहत कार्यवाही की जायेगी । इन धाराओ मे 1 साल से लेकर 3 साल तक की सजा का प्रावधान है । अगर इस संक्रमण से सम्बंधित किसी प्रकार की सूचना का आदान-प्रदान करना है तो उसके लिए सरकार ने डिस्ट्रिक कोरोना हेल्प लाईन नम्बर 0172-2590000 जारी किया है ।
वहीं दूसरी ओर प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया हैं । दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस ने धारा 144 लागू की हुई है । जिसके तहत एक जगह पर पांच से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित नही होगें । उसके बावजूद शराब के ठेकों के बाहर भारी संख्या में लोग शराब लेने के लिए पहुंचे थे । प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम को पुलिस चौंकी सैक्टर-16 पंचकुला को सूचना मिली थी की गांव बुढऩपुर में शराब का ठेका खुला हुआ हैं और वहां पर भारी भीड़ इकट्ठा हो रही हैं । कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस वहां पर पहुंची तो पुलिस की गाड़ी को देख ठेके के बाहर खड़े लोग भाग गये । पुलिस द्वारा सेल्समैन राजेश व उमेद को गिरफ्तार किया गया हैं । राजीव कॉलोनी में भी शराब के ठेके पर काफी भिड़ जमा होने की सूचना मिली । सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मौका पर पहुंच कर ठेके के सेल्समैन कमलेश कुमार व रीत लाल को गिरफ्तार कर लिया । इसी तरह सैक्टर-14 स्थित दोनों ठेकों पर लोग काफी संख्या में पहुंचे हैं। सूचना पाते ही सैक्टर-14 थाने पुलिस कर्मी पहुंचे और दोनों शराब के ठेकों से सेल्समैनों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अक्षय, सुधिर व अमलेश के रूप में हुई । सभी आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!