Tuesday, March 11

कपिल नागपाल, पंचकुला:

पंचकूला महिला थाना पंचकुला की टीम द्वारा महिला के साथ छेडछाड करने के आरोप मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गये आरोपी की पहचान महेश वर्मा पुत्र संत कुमार वासी सैक्टर-19, पंचकुला के रूप मे हुई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ने पुलिस मे शिकायत दी कि एक बार एक व्यक्ति उसके घर मे घुस गया था तब मोहल्ले वाले के धमकाने पर इसने माफी मांग ली थी । परन्तु आरोपी अपनी हरकतों से बाज नही आया तथा दोबारा से पीडिता के घर मे घुस कर उसके साथ छेडखानी की थी । 12 मार्च को आरोपी ने चण्डीगढ पुलिस कण्ट्रोल रूम मे फोन करके पीडिता के घर का पता दिया और कहा कि यहां किसी लड़की का रेप हो रहा है । चण्डीगढ पुलिस द्वारा पंचकुला पुलिस को जानकारी दी गई तथा मामले की गम्भीरता को देखते हुए पंचकुला पुलिस लडकी के घर पहुंच गई थी । पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी महेश वर्मा को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया व माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का आठ दिन का रिमाण्ड प्रदान किया गया ।