डीएफ़ ब्रेकिंग : दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार
धर्मपाल वर्मा, नई दिल्ली
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौके पर मास्टर सट्रोक लगाते हुए यह साबित कर दिया है कि वे राजनीति के मास्टरमाइंड और मौके पर सही फैसला लेने वाले दूरदर्शी नेता है।
कांग्रेस ने हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा को राज्यसभा के लिए हरियाणा से उम्मीदवार बना दिया है पार्टी ने अभी-अभी एक सूची जारी की है। आज सुबह से यह कयास लगाए जा रहे थे की कुमारी शैलजा को एक विकल्प तय करने की छूट दी गई है कि या तो राज्यसभा में जाए या अध्यक्ष रहे अंत में उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से उनके घर जाकर मुलाकात की इसके बाद हुई बैठक में दीपेंद्र के नाम को हरी झंडी दे दी गई।
कुमारी शैलजा राज्यसभा के लिए प्रबल उम्मीदवार मानी जा रही थी लेकिन बहुत समय पहले से यह चर्चा आम थी कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मर्जी के बिना कुमारी शैलजा का राज्यसभा में जाना संभव नहीं हो पाएगा एक बात और रणदीप सिंह सुरजेवाला को पार्टी राजस्थान से उम्मीदवार बनाना चाहती थी परंतु पार्टी पर ऐसा दबाव बना कि उसे यह फैसला वापिस लेना पड़ाl
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!