ज्योतिरादित्य के भाजपा में शामिल होने पर बुआ वसुंधरा और यशोधरा हुईं भावुक
कांग्रेस का साथ छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में सिंधिया ने पार्टी ज्वाइन की. भाजपा में उनकी एंट्री के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की दोनों बुआओं ने सिंधिया के इस फैसले का स्वागत किया. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य का स्वागत किया, वहीं यशोधरा ने इसे उनकी घर वापसी कहा.
जयपुर.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद बुधवार को बीजेपी में शामिल होने पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने उनका अपने अंदाज में स्वागत किया है. रिश्ते में ज्योतिरादित्य की बुआ वसुंधरा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करतीं. ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में यह फैसला लिया है, जिसका मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही तौर पर स्वागत करती हूं’. बता दें कि मध्य प्रदेश के सियासी हलके में मंगलवार को अपने पिता माधव राव सिंधिया की 75वीं जन्मतिथि पर ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस का हाथ छोड़ते हुए पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. जानकारी के अनुसार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से नाराज चल रहे सिंधिया सूबे में सरकार बनने के बाद से ही अपनी उपेक्षा से आहत थे. सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद 22 कांग्रेसी विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया. उधर, कांग्रेस का दावा है कि कमलनाथ सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और इन्हीं दावों के बीच विधायकों की बाड़ेबंदी के तहत बुधवार को कांग्रेस विधायकों को भोपाल से जयपुर लाया गया है.
यशोधरा राजे ने कहा कि आज ज्योतिरादित्य की घर वापसी हुई है, ऐसे में उन्हें काफी खुशी है. जल्द ही मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. यशोधरा ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में कई योजनाओं को बंद किया गया है.
18 साल बाद छोड़ा कांग्रेस का साथ
मध्य प्रदेश कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी में 18 साल का सफर मंगलवार को खत्म कर दिया था. होली के दिन उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा था. बुधवार को भाजपा ज्वाइन करते हुए सिंधिया ने कहा कि आज कांग्रेस पहली वाली पार्टी नहीं रही है, ना ही नए नेतृत्व को जगह दी जा रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य की कमलनाथ सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि 2018 में जिन वादों को लेकर कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई थी, वो सपने पूरे नहीं किए गए हैं. साथ ही राज्य में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!