सिंगल यूस प्लास्टिक के प्रति जागरूक करता खाटौली की लड़कियों का नुक्कड़ नाटक सराहा गया

पंचकूला, 2 फरवरी:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्ग दर्शन से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय खटौली के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम खटौली के शिवमंदिर के प्रांगण में नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया।

नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों द्वारा जहां एक ओर पर्यावरण को बचाने , अधिक से अधिक पेड़ लगाने, अनावश्यक रूप से पेड़ों को न काटने का संदेश दिया गया वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने, पाॅलिथीन बैग का प्रयोग न करने व इनके स्थान पर कपड़े व कागज से बनी थैलियों का प्रयोग करने का सकारात्मक संदेश भी दिया गया। बच्चों ने नाच-गाकर, डफली बजाकर व चित्र संकेतों के माध्यम से लोगों तक अपना संदेश पहँुचाया।

  बच्चों ने कुछ ग्रामवासियों को कागज से बने बैग भी वितरित किए। सभी दर्शक ग्रामवासियों ने इस नुक्कड़ नाटक को बहुत पसंद किया वहीं इसके माध्यम से दिए गए सकारात्मक संदेश की सराहना की।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या रूमा आनन्द और सभी अध्यापकों  ने भाग लिया। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply