पत्रकारों पर हमले में प्रयोग हुई स्कॉर्पियो पुलिस ने की ज़ब्त

पुलिस द्वारा कल रात शाहिद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन के जालन्धर दफ्तर व जिला जालन्धर के शहरी प्रधान व देहाती प्रधान , वाईस प्रधान व कैशियर पर हुए हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी ज़ब्त की गई।

अनिल वर्मा) जालंधर:

सनद रहे कि कल 29 फरवरी 2020 को हाउसिंग बोर्ड कालोनी गुरु तेग बहादुर नगर जालंधर मे पत्रकारों पर हुया जानलेवा हमला ये हमला शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन शहरी प्रधान जालंधर राजीव धामी जी दिहात प्रधान संजीव कुमार जी, शहरी वॉयस प्रधान अनिल वर्मा जी, कैशियर सन्नी भगत जी, ऊपर हुया है जब रोड पर दो गाड़ियों ने जाम कर दिया एक गाड़ी टाटा सफारी PB10 CE 1110 है दूसरी गाड़ी स्कार्पियो PB02 AW 0231 है तो वहां पर लोग परेशान हो रहे थे तो वहां पर पत्रकारों ने कवरेज की तो दोनों गाडियों ने जाम खोलना शुरू किया। ठीक 10 मिनट बाद स्कार्पियो गाड़ी वाले लड़के शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन के दफ्तर में आकर पत्रकारों धमकाने लगे वो वीडियों डलिट करो वहां पर एक लड़के ने कहा मैं महिंदर सिंह केपी का भतीजा हू जब पत्रकारों ने कहा तुम केपी साब को येहीं पर बुला लो तो उन्हों ने 15 से 20 लड़कों ने पत्रकारों पर हथियारों और ईंटों से हमला बोल दिया जिसमें एक पत्रकार राजीव धामी जी बहुत यादा ज़ख्मी हुए हैं जिसके सिर पर 8 टांके लगे हैं और उसकी उंगलिया भी टूट गई है जो शहिद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन के शहरी प्रधान है।

मोके पर ऐस एच ओ डिविजन नंबर 6 और एसीपी मॉडल टाउन अपनी टीम के साथ पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। और पहुंचे शिवसेना बाला साब ठाकरे के शहरी प्रधान रोहित जोशी जी ने राजीव धामी को सिविल हॉस्पिटल मैडिकल करवाने के लिए ले गए। और वहां पहुंचे शिवसेना समाजवादी के युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार बंटी। रोहित जोशी और सुनील कुमार बंटी ने मीडिया से बात करते हुए कहा शहर में गुंडागर्दी बड़ गई है अगर शहर में पत्रकार ही सेफ नहीं है तो आम जनता कैसे सेव रहेगी और पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हैं अगर दोषियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करके गिरफ्तार नहीं किया तो शिवसेना एक जुट होकर सड़कों पर उतरेगी और तीखा संघर्ष करेगी।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply