कोलकाता में गरजे अमित शाह – ममता पर साधा निशाना

NRC पर जनजागरण नाम के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प. बंगाल पहुंचे हुए हैं. उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन की शुरुआत प. बंगाल की जनता को भारतीय जनता पार्टी को 300 सीटों के आंकड़ों के पार ले जाने के लिए धन्यवाद देते हुए की. सीएए के समर्थन में कोलकाता में आयोजित रैली में अमित शाह ने कहा क‍ि ममता बनर्जी अल्‍पसंख्‍यकों में भय पैदा कर रही हैं कि वे अपनी नागरिकता खो देंगे। मैं अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के सभी लोगों को आश्‍वासन देता हूं कि सीएए केवल नागरिकता देगा, लेगा नहीं।

कोलकाता:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को सीएए, कश्‍मीर, राम मंदिर, श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी के बहाने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर चुन-चुनकर हमला बोला। ममता बनर्जी के गढ़ कोलकता में अमित शाह ने कहा कि देश के बनाए नागरिकता संशोधन कानून का टीएमसी सुप्रीमो विरोध कर रही हैं लेकिन हम इस कानून से पीछे नहीं हटेंगे। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में आगामी चुनाव में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।

अमित शाह ने कहा, ‘ममता बनर्जी जब विपक्ष में थीं तो उन्‍होंने शरणार्थियों के लिए नागरिकता का मुद्दा उठाया था। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएए ले आए तो वह एकबार फिर से कांग्रेस और वामपंथियों के साथ विरोध में खड़ी हैं। ममता बनर्जी अल्‍पसंख्‍यकों में भय पैदा कर रही हैं कि वे अपनी नागरिकता खो देंगे। मैं अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के सभी लोगों को आश्‍वासन देता हूं कि सीएए केवल नागरिकता देगा और किसी से यह वापस नहीं लेगा। यह किसी भी तरह से आपको प्रभावित नहीं करेगा।’

कोलकाता के शहीद मैदान में सीएए के समर्थन में आयोजित रैली में शाह ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। बंगाल में जब प्रचार करने आए थे तो हमें प्रचार नहीं करने दिया गया। गोलियां चलाई गईं, हेलिकॉप्‍टर नहीं उतरने दिया गया। 40 से अधिक कार्यकर्ताओं की जान चली गई। ममता जी यह करके आप रोक पाई क्‍या। आप जो करना चाहती हैं, कर लीजिए। आपका रवैया जनता समझ चुकी है। यह रैली ममता और उनकी पार्टी के गुंडों के खिलाफ रैली है। बीजेपी एक अभियान लेकर न‍िकल रही है आरनायअनाय (अब अन्‍याय सहन नहीं करेंगे)। यह नारा पश्चिम बंगाल में सरकार पलटने का नारा है।’

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ‘जब हम पश्चिम बंगाल में चुनाव के मैदान में थे तो ममता दीदी कहती थीं, जमानत बचा लेना। ममता बनर्जी ये आंकड़े देख लीजिए, अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बंगाल में बनने वाली है। वर्ष 2014 में बीजेपी को 87 लाख वोट मिले और वर्ष 2019 में यह संख्‍या बढ़कर 2.3 करोड़ हो गई। राज्‍य से 18 बीजेपी सांसद चुने गए हैं।’

उन्‍होंने कहा, ‘यह जो यात्रा चली है, रुकने वाली नहीं है। यह यात्रा जो 18 सीटों तक पहुंची है, विधानसभा में दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनाकर समाप्त होने वाली है। ये यात्रा बीजेपी के विकास की नहीं है, बल्कि यह यात्रा पश्चिम बंगाल के विकास की यात्रा है। यह यात्रा पश्चिम बंगाल के गरीब के शोषण के खिलाफ संघर्ष की है। यह यात्रा सिंडीकेट को समाप्त करने की यात्रा है। यह यात्रा टोलबाजी समाप्त करने की यात्रा है। यह यात्रा घुसपैठ समाप्त करने की है। यह यात्रा करोड़ों शरणार्थियों को नागरिकता देकर सम्मान देने की है।

गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) ने रविवार को कोलकाता में एक रैली को संबोधित किया. अमित शाह ने भाषण में जहां टीएमसी पर जमकर निशाना साधा, वहीं एक बार फिर सीएए को सही ठहराया. पेश है उनके भाषण की मुख्य बातें :

1-अमित शाह ने कहा, ‘हम जब बंगाल में चुनाव के मैदान में थे तो ममता दीदी कहती थीं जमानत बचा लेना. ममता जी ये आंकड़े देख लीजिए, अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा (bjp) की सरकार बंगाल में बनने वाली है.’ 

2-मोदी जी जब सीएए लोकर आए तो सारे विपक्षी विरोध में आ गए. सीएए से आपकी नागरिकता जाने वाली नहीं है. सीएए नागरिकता देने का कानून है लेने का नहीं.

3-गृहमंत्री ने कहा, ‘मोदी जी CAA लेकर आए, लाखों बंगालियों को इससे नागरिकता मिलती है. ममता दीदी ने इसका विरोध किया. बंगाल में दंगे कराएं, ट्रेनें जला दी गई, रेलवे स्टेशन जला दिया गया.’  

4-मैं सवाल पूछने आया हूं कि हम नागरिकता देना चाहते हैं और आप इसका विरोध क्यों कर रही हो. आपको घुसपैठिए ही अपने लगते हैं. मैं बताने आया हूं कि 70 साल से जो शरणार्थी यहां आए हैं हम उनको नागरिकता देकर रहेंगे. 

5-मोदी जी ने विकास के साथ साथ देश के सम्मान और सुरक्षा से जुड़े कई फैसले किए. आप सब चाहते थे कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बने 5 अगस्त को संसद में धारा 370 समाप्त कर दिया गया. 

6-आपका आशीर्वाद मिला और मोदी जी ने राम मंदिर निर्माण के काम को आगे बढ़ाने का काम किया. कुछ ही महीनों में आसमान को छूने वाला भव्य राम मंदिर बनने वाला है.

7-ममता दीदी ने केंद्र के 6 हजार करोड़ रुपये को राज्य के गरीब किसानों तक नहीं पहुंचने दिया. ममता दीदी आप क्यों किसानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हो. 

8-बंगाल में हमें यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई. हजारों कार्यकर्ताओं पर गोलियां चलाई गईं. गलत मुकदमें दर्ज कराए गए. 40 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की जान चली गई लेकिन ममता दीदी हमें रोक नहीं पाई.

9-ममता सरकार ने पीएम मोदी को बंगाल का विकास करने नहीं दिया. आपने कम्युनिस्टों को 2 दशक तक मौका दिया और मतता दीदी को 10 साल तक, क्या इन्होंने विकास किया, नहीं. 

10-सोनार बंगाल ममता दीदी के नेतृत्व में नहीं बनेगा. बीजेपी को पांच साल के लिए सत्ता में लाओ, हम यह सपना साकार कर देंगे. 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply