Thursday, January 16

पंचकूला , 25 फरवरी:

गोल्फ क्लब पंचकूला में पहली बार लेडीज इंटर क्लब गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । इस बारे जानकारी देते हुए कैप्टन ऑफ दी ग्रुप शालिनी श्योराण ने बताया कि इस18 होल्स स्टेबल फोर्ड चैंपियनशिप में देश की राजधानी दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर)के नोएडा , पंजाब के पटियाला व लुधियाना , चंडीमंदिर आर्मी क्षेत्र व चंडीगढ़ (यूटी) के गोल्फ कल्बों को मिलाकर कुल 50 गर्ल्स – लेडीज़ गोल्फरों ने हिस्सा लिया।

टूर्नामेंट का शुभारंभ सुबह 8 बजे दिल्ली गोल्फ क्लब की नेशनल चैंपियन रहींऔर इस टूर्नामेंट में भी प्रतिभागी /पार्टिसिपेंट गौरी मोंगा द्वारा किया गया । दोपहर साढ़े 12बजे तक खेल जारी रहा । टूर्नामेंट के चीफ गेस्ट एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हरियाणा सरकार वीरेंद्र कुंडू (आईएएस) द्वारा टीम लेवल व इंडिविजुअल बेसिस दोनों कैटेगरी में अलग – अलग फर्स्ट और सेकंड पोजीशन प्राप्त मेधावी गोल्फरों को ट्रॉफी -प्राईज से नवाजा गया । इसमें …………टीम में फर्स्ट पोजीशन  ………सेकंड पोजिशन ……..व इंडिविजुअल (व्यक्तिगत) में फर्स्ट …..…..व सेकंड…….स्थान के साथ गौरवान्वित हुईं।

इस अवसर पर मेजबान क्लब के जेनरल मैनेजर कर्नल (रिटायर्ड) अवतार सिंह ढिल्लों , क्लब के पूर्व जीएम बिग्रेडियर (रिटायर्ड)ईश्वर सिंह पुनिया सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे । कैप्टन शालिनी श्योराण ने मुख्य अतिथि सहित गणमान्य महानुभावों एवं टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वालीं और प्रथम व द्वितीय स्थान का ख़िताब जीतने वाली सभी फीमेल गोल्फरों का हार्दिक अभिवादन – स्वागत करते हुए आभार व शुभकामनाएं प्रकट कीं । ग्रुप कैप्टन शालिनी ने बताया कि गोल्फ़ क्लब पंचकूला में लेडीज़ के लिए गोल्फ़ खेलने की शुरुआत गत सन 2017 ईसवीं में 1 मई से हुई थी । उन्होंने बताया कि फीमेल गोल्फरों का टूर्नामेंट और चैंपियनशिप पहले भी देश के विभिन्न महानगरों व उपमहानगरों के गोल्फ क्लबों में होता रहा है।

पंचकूला गोल्फ क्लब द्वारा फीमेल गोल्फरों हेतु पहली दफ़ा प्रायोजित व आयोजित इस सफल चैंपियनशिप के लिए ग्रुप कैप्टन शालिनी ने क्लब मैनेजमेंट के प्रति आभार प्रकट किया ।