27 से 28 फरवरी को जिला कुश्ती अखाडा कुमार व केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
पंचकूला, 20 फरवरी:
हरियाणा के खेल विभाग द्वारा पंचकूला में 27 से 28 फरवरी को जिला कुश्ती अखाडा कुमार व केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी एन. संत्यन ने बताया कि जिला पंचकूला के पपलोहा स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष खिलाड़ी भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में वहीं खिलाड़ी भाग लेंगे जो पंचकूला जिले के खण्ड निवासी होेंगे व रजिस्टर अखाडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे होंगे। उन्होंने यह बताया कि जो भी अधिकारी इस प्रतियोगिता में भाग लेगा चाहते है, वह अपने साथ अपना आधार कार्ड, रिहायशी प्रमाण तथा आयु प्रमाण पत्र साथ लेकर आयेगें।
उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एन्ट्री देने के लिए कनि0 कुश्ती प्रशिक्षक, अश्वनी कुमार पंचकूला के मोबाईल नम्बर- 9991883374 पर सम्ंपर्क कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता पुरूषों व महिलाओं के तीन-तीन वर्गो में करवाई जाएगी। इसमें अण्डर 17 आयु वर्ग के खिलाड़ियों में 32 से 65 किलो ग्राम भार तक के खिलाडी भाग ले सकते है । इसी प्रकार महिला वर्ग में 32 से 61 किलो ग्राम की महिला खिलाडी अण्डर 17 आयु वर्ग के प्रतिभागी बन सकते है। जूनियर वर्ग में अण्डर 21 पुरूष एवं महिला तथा सिनियर वर्ग में 65 से 86 किलोग्राम तक के खिलाडी भाग ले सकते है।
उन्होंने बताया कि जिला केसरी पुरूष प्रतियोगिता में 74 किलोग्राम से ऊपर के पहलवान तथा जिला कुमार ने 62 से 74 किलोग्राम के खिलाडी भाग ले सकते हैं। इसी प्रकार जिला केसरी महिला प्रतियोगिता में 62 किलोग्राम वजन के ऊपर के पहलवान तथा जिला कुमारी मे 55 से 62 किलोग्राम के खिलाडी भाग ले सकते है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!