“रंग पूर्वांचल के” दोचुमेंत्री की शूटिंग हुई
चंडीगढ़ ( अजीत झा ) : चंडीगढ़ में स्थित स्वर सुधा रिकॉर्डिंग स्टूडियो द्वारा पूर्वांचल की विभूतियों का साक्षात्कार कराया गया । इस विषय में जब हमने संजय कुमार चौबे से बात करनी चाही तो उन्होंने बताया की प्रभुनाथ साही के सहयोग से ” रंग पूर्वांचल के ” कार्यक्रम के तहत पूर्वांचल की विभूतियों को जिन्होंने अलग – अलग क्षेत्र में अपना नाम कमाया है । इस पर आधारित है ये डोक्युमेंट्री । संजय चौबे ने बताया जिन लोगों का इंटरव्यू किया गया है । वह जल्द ही यूट्यूब पर भी अपलोड किया जाएगा । बता दें इससे पहले भी संजय कुमार चौबे कई डॉक्यूमेंट्री बना चुके हैं । इस मौके पर जिन जानी मानि हस्तियों के इंटरव्यू किए गए उसमे पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कृष्ण मोहन , डॉ एस.डी पांडे , मयंक मिश्रा, सारिका तिवारी , इंजीनियर ओझा , शशि शंकर तिवारी , चंद्रावती शुक्ला , विनोद पांडेय , शैलेंदर मिश्रा , ऐ.के सिंह ,अरविंद पांडेय आदि शामिल रहे । इस सुंदर प्रयास के लिए सभी लोगों ने स्वर सुधा रिकॉर्डिंग स्टूडियो व संजय कुमार चौबे का धन्यवाद किया
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!