पंचकुला के सेक्टर 14 में गहनों की लूट आरोपी सीसीटीवी में कैद मामला दर्ज़

पंचकूला, 20 जनवरी, 2020 (कपिल नागपाल):

चंडीगढ़ से सटे हरियाणा के पंचकूला में एक महिला से दो लुटेरे सोना लूटकर ले गए|दरअसल, मामला सेक्टर 14 का है। यहां पर ये लुटेरे सोने के गहने चमका लो, चांदी के गहने चमका लो ऐसा कहते घूम रहे थे|यह सुन एक यहां एक महिला ने इन्हे अपने पास बुलाया और गहने चमकाने के मामले में बातचीत की। बातचीत की बाद महिला चांदी के दो कंगन लूटरों के पास ले आई और साफ़ करने को कहा|लुटेरे बड़े शातिर थे उन्होंने यह सोचकर कि ये तो चांदी के गहने हैं इन्हे लूटकर क्या मिलेगा दोनों कंगन अच्छी तरीके से साफ कर दिए|महिला कंगन की सफाई देखकर बड़ी खुशी हुई। यहां आपको बतादें कि दोनों लुटेरे महिला को विश्वास में ले चुके थे।

चांदी के कंगन साफ़ करने के बाद लुटेरें ने महिला से कहा कि ले आइये सोने के गहने भी ले आइये उन्हें भी बढ़िया चमका दे देते हैं। महिला भी लुटेरों की बातों में आ गई और गहने ले आई। महिला सोने के दो टोप्स और दो रिंग लेकर आई। लुटेरों ने इन्हे भी चमकाने का काम शुरु किया लेकिन इन्हे कुछ दूसरी तरीके से लुटेरों ने चमकाना शुरू किया|लुटेरों ने गोल्ड की चमक बढाने के नाम पर महिला से एक गिलास गर्म पानी और हल्दी मंगवाई।वहीं उस गिलास में हल्दी का घोल तैयार कर, उस पर कपडा लपेट दिया। लुटेरों ने महिला की आखों में धुल झोकते हुए कहा कि इसमें आपके सोने के टोप्स और रिंग हैं|इसे कपडे को गिलास से एक घंटे बाद हटाना और फिर देखना अपने सोने के गहनों की चमक|महिला ने विश्वास कर लिया। लुटेरे इतना कहकर वहां से चले गए।

वहीँ, महिला ने एक घंटे बाद जब गिलास के ऊपर से कपडा हटाया और उसमे अपने गहने चेक किये तो उसमें सिर्फ पानी था। गहने गायब हो चुके थे। महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। लेकिन …अब पछताए होत का चिड़ियाँ चुग गई खेत….लुटेरे गहने लेकर फरार हो चुके थे।

फ़िलहाल महिला के पति राकेश ने मामले की शिकायत सेक्टर 14 पुलिस थाने में दी है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी में लुटेरे कैद हो गए हैं…लुटेरों की तलाश जारी है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply