डी. एस. पी. सतीश कुमार के खिलाफ गृह सचिव को शिकायत और कार्रवाई की मांग, अविनाश सिंह शर्मा

आज “चंडीगढ़ की आवाज” के चेयरमैन अविनाश सिंह शर्मा एवं महामंत्री कमल किशोर शर्मा ने चंडीगढ़ यू०टी० सेक्रेटेरिएट में जाकर डी.एस.पी. सतीश कुमार को अपने पद का दुरूपयोग एवं गुंडागर्दी और धमकी और घर पर पुलिस भेज कर आयुष की मां ममता को मदद नहीं करने की धमकी के सबूत सी सी टीवी कैमरे का वीडियो और डी.एस.पी. से बातचीत का आडीओ दिया ।

अविनाश सिंह शर्मा ने कहा । डी.एस.पी. सतीश बताये कि किस राजनैतिक दलों के नेताओं के ईशारे पर घर पर पुलिस भेज कर गुंडागर्दी किए । आजाद भारत में पुलिस की हो रही तानाशाही नहीं सहेंगे । जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी चुप नहीं बैठेंगे । सडक से लेकर न्यायालय तक गुहार लगाएंगे ।

महामंत्री कमल किशोर शर्मा ने कहा कि जनता के हित में आवाज उठाने पर पुलिस आयुष की  मौत के गुनहगारों को बचाने के लिए पिछे हटने के लिए मजबूर कर रही थी । झूठे मुकदमे की धमकी देने एवं घर पर पुलिस भेज कर गुंडागर्दी से हम डरने वालो में नहीं है । गुनाहगारो को जेल के सलाखों के पीछे भिजवाएंगे । साथ ही डी.एस.पी. सतीश कुमार और घर पर आने वाले पुलिस को भी मालूम होना चाहिए कि कानून सब के लिए बराबर होता है । अगर अपनी जान पर खेल कर किसी गरीब के लिए लढ़ सकते है तो आपने ऊपर हो रहे गुंडा गर्दी का जवाब भी डट कर देंगे | कानूनी कार्रवाई पुलिस वाले पर भी होगी । अब जंग की शुरुआत हो गई है। देखते है। उच्च अधिकारियों की कार्रवाई का इन्तजार करेंगे ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply