राजबाला बनीं चंडीगढ़ की मेयर

चंडीगढ़ :

पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ को नया मेयर मिल गया है। भाजपा ने मेयर पद पर कब्जा कर लिया है। राजबाला मलिक मेयर पद का चुनाव जीत गई हैं। इस मतदान में सांसद किरण खेर ने भी वोट डाला। राजबाला मलिक ने 22 वोट हासिल कर मेयर का चुनाव जीता। चुनाव अधिकारी ने बताया कि कुल 27 वोट मेयर चुनाव में पड़े, जिसमें से 22 वोट राजबाला मलिक को पड़े हैं। सांसद किरण खेर राजबाला मलिक को मीर की कुर्सी तक लेकर गई। इसके अलावा सीनियर डिप्टी मेयर पद भी भाजपा ने अपने नाम कर लिया है। इस पद पर भाजपा के रविकांत शर्मा ने जीत हासिल की है।

2012 में मेयर रह चुकी हैं राजबाला

मालूम हो कि राजबाला मलिक साल 2012 में भी मेयर रह चुकी हैं, लेकिन उस समय वह कांग्रेस पार्टी में थी साल 2014 में वह कांग्रेसी छोड़कर भाजपा में आई थी। राजबाला मलिक पेशे से वकील है उनके पति भी पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में सीनियर वकील हैं। राजबाला मलिक दूसरी बार नगर निगम का पार्षद का चुनाव जीत कर आई हैं।  

हरियाणा की रहने वाली हैं नई मेयर

नगर निगम की नई मेयर मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली है जो कि जाट समुदाय से संबंध रखती है राजबाला मलिक को भाजपा से उम्मीदवार बनाने के लिए हरियाणा की जाट लॉबी ने काफी प्रयास किया था हरियाणा सरकार के डिप्टी सीएम ने भी राजबाला मलिक को भाजपा का उम्मीदवार बनाने के लिए भाजपा के हाईकमान से सिफारिश की थी।

मेयर बनाने के बाद राजबाला की पहली प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि निगम की वर्किंग में पारदर्शिता लाने की दिशा में भी काम किया जाएगा ताकि शहर में होने वाला हर कार्य जनता की नजर में हो। उनके दरवाजे शहर की समस्यां दूर करने के लिए हमेशा खुलें रहेंगे। बेशक मेयर की कुर्सी पर वह बैठी है, लेकिन शहर की बेहतरी के लिए आज से हर पार्षद अपने आप को मेयर समझे। नगर निगम के कमिश्नर, अधिकारीगण और कर्मचारी काफी मेहनत से काम कर रहे हैं। आशा है कि शहर की समस्याओं को दूर करने के लिए उन्हें भविष्य में उनका भरपूर सहयोग मिलेगा।

सीनियर डिप्टी मेयर पद पर भी भाजपा का कब्जा

सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए हुए चुनाव में भी भाजपा ने जीत दर्ज की है। भाजपा के उम्मीदवार रविकांत शर्मा बने ने कांग्रेस की शीला फूल सिंह को हराकर सीनियर डिप्टी मेयर पद पर कब्जा किया है। उन्हें 27 में से 22 वोट पड़े।

इससे पहले मेयर चुनाव के लिए चुनाव प्रक्रिया के दौरान सबसे पहला वोट सांसद किरण खेर ने डाला और उनके बाद भाजपा के मेयर पद की उम्मीदवार राजबाला मलिक ने अपने मत का इस्तेमाल किया। इसके बाद मेयर पद के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार गुरबख्श रावत ने वोट डाला। 12 बजे तक वोट डालने की प्रक्रिया पूरी हो गई। मेयर चुनाव के लिए मतदान कुल 27 लोगों ने वोट डाले। अब इसके बाद वोटों की गिरनी शुरू हुई।

मोबाइल साथ रखने को लेकर हुई बहस

मेयर चुनाव के दौरान मोबाइल साथ में रखने को लेकर कांग्रेस पर भाजपा पार्षदों में आपस में बहस हो गई। कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेंद्र सिंह का बल्ला ने कहा कि अगर किसी पार्षद के पास मोबाइल मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। सांसद किरण खेर ने कहा कि कांग्रेस के लोग मोबाइल का मामला उठाकर भाजपा के वोट अपनी ओर खींचना चाहते हैं, जबकि वह अपने पार्षदों की संख्या बढ़ाए तो अच्छा है। चुनाव अधिकारी चिरंजीवी ने कहा कि सभी पार्षद अपना पैन भी मतदान से पहले रखकर जाएं।

हाथ खड़े कर चुनाव करवाने की मांग

भाजपा पार्षदों ने कहा कि मतदान कराने की बजाय ओपन में ही सभी पार्षदों के हाथ खड़े करवा कर मेयर का चुनाव करवाया जाए। कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेंद्र सिंह ने कहा कि एक्ट में ऐसा प्रावधान नहीं है मतदान गोपनीय तरीके से ही होना चाहिए। भाजपा के सभी पार्षदों ने हाथ खड़े करके राजबाला मलिक का समर्थन किया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply