राष्ट्रीय युवा दिवस पर पंचकूला बनेगा मैराथन व संवाद कार्यक्रम में भागीदार

राष्ट्रीय युवा दिवस पर  पंचकूला बनेगा मैराथन व संवाद कार्यक्रम में भागीदार नगराधीश सुशील कुमार ने ली आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक 

पंचकूला , 8 जनवरी-

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद जयंती पर रविवार, 12 जनवरी को आयोजित होने वाली रन फॉर यूथ, यूथ फॉर नेशन मैराथन युवा शक्ति में नई ऊर्जा का संचार करते हुए राष्ट्रहित की भावना पैदा करेगी। यह बात नगराधीश ने कही। वे बुधवार को अपने कार्यालय में मैराथन व संवाद कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

बैठक में नगराधीश सुशील कुमार ने कहा कि राष्ट्र के विकास में युवा वर्ग की अहम भागीदारी होती है, ऐसे में युवाओं को सही मार्ग की ओर ले जाने में इस प्रकार के आयोजन प्रेरणादायक रहते हैं। उन्होंने रन फॉर यूथ, यूथ फॉर नेशन मैराथन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए अनुशासनात्मक तरीके से रविवार की सुबह 7 बजे से मैराथन को पूरा किया जाएगा। वहीं सुबह 10ः30 बजे शहर के पीडब्लयूडी के सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल रेवाड़ी से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से युवा शक्ति से सीधा संवाद कायम करेंगे। ऐसे में संबंधित विभागीय अधिकारी पूरी जिम्मेवारी के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी भागीदारी निभाएं। इस मैराथन के लिए अब तक 8 हजार से अधिक लोगांे ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। 

 मैराथन का यह रहेगा रूट

नगराधीश सुशील कुमार ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के  के मार्गदर्शन में शालीमार ग्रांउड से सुबह 7 बजे 3, 5 व 10 किलोमीटर की मैराथन शुरू होगी। यह मैराथन शालीमार ईस्ट साईड रोड , शक्ति भवन चौंक, सैक्टर 8 और 9 , टैªफिक लाईट, सैक्टर 5 पुलिस स्टेशन, इन्द्रधनुष थियेटर, परेड ग्राउंड, हैफेड बिल्डिंग के बैक साईड से होते हुए बेलाविस्टा बैक साईड से होते हुए शालीमार सैक्टर 8की पार्किंग पर संपन्न होगी। मैराथन के दौरान प्रतिभागियों को किसी प्रकार से भी परेशानी न हो इसके लिए पूरा रूट चार्ट रास्ते में प्रदर्शित किया जाएगा और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

महाविद्यालय सभागार में होगा युवाओं से संवाद

नगराधीश ने कहा कि मैराथन उपरांत दूसरे चरण में कार्यक्रम की श्रंखला के तहत मुख्यमंत्री युवा शक्ति से सीधा संवाद कायम करेंगे। उन्होंने बताया कि पीडब्लयूडी सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में युवा वर्ग को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री का संबोधन होगा और युवाओं से रूबरू होंगे। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply