स्मार्टसिटी के नाम पर हजारों बेरोजगार

पंचकूला 6 जनवरी (कोरल)

मौजूदा सरकार कामगार मजदूरों से ना जाने कौन सी दुश्मनी निभा रही है जोकि उनकी रोजी-रोटी तक छीन रही है। रेहडी फड़ी वालों को जबरन उठाये जाने के विरुद्ध पंचकूला के विधायक आज नगर निगम की कड़ी भर्त्सना करते हुए राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि रेहड़ी फड़ी वाले शहर का अभिन्न अंग है। उन्हें उनकी रोजी रोटी से वंचित कर स्मार्ट सिटी के नाम पर उनसे उनकी रोजी-रोटी छीनना न केवल उन पर ज्यादती है बल्कि सरकार ने क्रूरता की सभी हदें पार कर दी । नगर निगम आयुक्त राजेश जोगपाल और पंचकूला से विधायक के खिलाफ स्ट्रीट वेंडर्स ने जमकर नारेबाजी की।

दूसरी ओर नगर निगम स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 को की तैयारी में है। कार्यालय के सूत्रों के अनुसार आगामी 9 जनवरी को निगम के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है जिसमें एक्ट को पूरी तरह लागू करने पर चर्चा की जाएगी । निगम अधिकारियों के अनुसार 15 जनवरी तक पहले फेस की जगह का आबंटन किया जाएगा जिसके लिए सेक्टर 19 मैं स्थान निर्धारित किया गया है।

सर्वे के अनुसार शहर में कुल 3902 वेंडर्स है जिनमें से 62 प्रतिशत या तो खाने-पीने का काम करते हैं या सब्ज़ी बेचते हैं।
पहले फेज में 458 वेंडर्स को सेक्टर 19 में बिठाया जाएगा जिसके लिए वेंडर्स को ई कार्ट लेनी होगी जो कि चिप सेट से लेस होगी।
इसी प्रकरण में शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम के बीच एमओयू साइन किया गया है निगम को 850 वेंडिंग साइट हस्तांतरित की गई है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply