यूपी पुलिस ने मुझे धक्का दिया और मेरा गला दबाया: प्रियंका वाड्रा

 कांग्रेस के स्थापना दिवस पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में एक कार्यकर्ता सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने मंच पर जा पहुंचा। कांग्रेस राज्य मुख्यालय पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में प्रियंका जब मंच पर बैठी थी तभी गुरमीत सिंह नामक एक कार्यकर्ता प्रियंका का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उनसे मिलने के लिए मंच पर जा पहुंचा। और दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने यूपी पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. प्रियंका का कहना है कि पुलिस ने उन्हें घेरा और गला दबाया. क्या यह संभव है की प्रदेश पुलिस केंद्र द्वारा दिये गए सुरक्षा घेरे को लांघ कर सेलिब्रेटी को धार दबोचे हाँ यह ज़रूर हो सकता है की प्रियंका अति उत्साह में स्व्यम का सुरक्षा घेरा लांघ गयी होंगी जैसी की इन तीनों की पुरानी आदत है फिर भी एक महिला का गला दबाना यह तो महिला के प्रति एक गंभीर अपराध है। देखें इनके दिग्गज वकील सांसद अब क्या करते हैं। कहीं यह नफरत और मौकापरसती भरा जुमला ही तो नहीं।

लखनऊ: 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. प्रियंका का कहना है कि पुलिस ने उन्हें घेरा और गला दबाया. प्रियंका ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, “पुलिस मुझे घेरा मेरा गला दबाया. मैं पीड़ित परिवार से मिलने जा रही थी, उनके साथ बहुत गलत हुआ. ये सब किसलिए क्योंकि आपकी नीति पब्लिक को पसंद नहीं है. मेरी समझ से बाहर है कि मैं शांतिपूर्वक जा रही थी, मुझे रोका गया, मेरी गाड़ी को रोका गया. मैंने कहा कि पैदल जाती हूं, कोई वजह तो दीजिये बेवजह रोका गया.” 

कांग्रेस इस मुद्दे पर एक कॉन्फ्रेंस करने जा रही थी. ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की प्रवक्ता सुष्मिता देव इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी.  दरअसल, प्रियंका नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने पर पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए रिटायर्ड आईपीएस एसआर दारापुरी के परिजनों से मिलने जा रही थींं लेकिन पुलिस ने उनकी गाड़ी को लोहिया पार्क के सामने रोक लिया. पुलिस का कहना था कि बिना पूर्व सूचना के सुरक्षा कारणों से प्रियंका आगे नहीं जा सकतीं. इस पर प्रियंका ने आपत्ति जताई और पैदल ही दारापुरी के परिजनों से मिलने निकल पड़ीं.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply