अनाज मंडी दिल्ली में आग, 35 लोगों ए मारे जाने की खबर

नई दिल्ली(ब्यूरो): 

पुरानी दिल्ली की अनाज मंडी इलाके में रविवार को भीषण आग लगने की घटना में 35 लोगों के मारे जाने की खबर है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा 40 तक पहुंच सकता है. यह इलाका पुरानी दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित फिल्मिस्तान सिनेमा के पास है. इस आग में अभी तक 52 लोगों को बचाया जा चुका है. ऐसा बताया जा रहा है कि यह आग आज सुबह करीब 05.30 बजे तीन घरों में लगी, यहां गत्ते और कागज की अवैध फैक्ट्री चल रही थी. जिस वजह से आग फैली और उसने तीन घरों की दो मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया.

पुरानी दिल्ली का यह इलाका सकरी गलियों वाला है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. हालांकि यहां से कुछ कदम की दूरी पर ही मॉडल बस्ती फायर स्टेशन है लेकिन सकरी गलियों की वजह से फायर की गाड़ियां लगी के अंदर नहीं पहुंच सकी. जिसके चलते बचाव कार्य में देरी हुई और उसी वजह से कैजुअल्टी की संख्या बढ़ गई. 

इस घटना के बाद चीफ फायर ने बताया कि इलाका काफी कन्जेस्टेड था. ऐसे में आशंका है कि अब भी कुछ लोग वहां फंसे हों. खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

शुरूआती जानकारी के मुताबिक अनाज मंडी में एक घर में आग लगी. आग इतनी भयानक थी कि इसे काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को बुलाया गया. माना जा रहा है आग सुबह 5 बजे लगी है. जहां ये आग लगी उस बिल्डिंग में एक तीन मंजिल की बेकरी है. इस बेकरी की तीसरी मंजिल पर ये आग लगी थी. वहीं अबतक स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की मदद से 50 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. राहत और बचाव कार्य भी जारी है.

आग पर काबू पाने का काम अभी भी जारी है. बचाए गए लोगों को बाड़ा हिंदूराव, राम मनोहर लोहिया, एलएनजेपी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. सबसे पहले एलएनजेपी अस्पताल ने 10 लोगों की मौत की पुष्टी की थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने 35 लोगों को मारे जाने की पुष्टी की.  ऐसा बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply