अलमारियों के ताले ठीक करने के बहाने चोरी करने वाले काबू
अपराध शाखा सैक्टर 26 पंचकुला की टीम द्वारा लोगों के घरो में अलमारी का लॉक ठीक करने के बहाने ज्वैलरी चोरी कर फरार हो जाने वाले 5 आरोपियो से रिमांड के दौरान अमृतसर व मोहाली से चोरी की गई सोना व डायमण्ड की ज्वैलरी को बरामद कर लिया हैं। पाँचो आरोपियो को अपराध शाखा सैक्टर 26 की टीम द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है ।अपराध शाखा सैक्टर 26 की टीम को सूचना मिली थी की पंचकूला व चंडीगढ़ मे अलमारियों के लॉक ठीक करने के बहाने अलमारी से ज्वैलरी व कैश चोरी कर ले जाने वाला गिरोह सैैक्टर-4 की मार्र्किट में घुम रहा हैं। जिसके बाद अपराध शाखा की टीम सैक्टर-4 की मार्किट में पहुंची। जहां पर पांच संदिग्ध लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। जब पुलिस वहां पर पहुंची तो दो लोगों के पास बैग थे। जब बैगों की तलाशी ली गई तो बैग से हथोडी,लोहा,पलास,पेचकस,चाबियों का गुछा, व अन्य सामान बरामद हुआ। तलाशी के दौरान एक व्यक्ति की जेब से सोने की चुडी बरामद हुई। जब पुलिस ने आरोप से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वे लोगों के घरों में अलमारी का लॉक ठीक करने के बहाने जाते है और ज्वैलरी व कैश चोरी कर फरार हो जाते हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पंचकूला में भी चोरी की वारदात देने आये थे। आरोपियों की पहचान राजू सिंह,सतवंत सिंह,सुलेंदर सिंह,अर्जुन सिंह इंदौर मध्स प्रदेश निवासी व हरमेंद्र सिंह उदयपुर राजस्थान निवासी के रूप में हुई हैं । सभी आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!