नया वोटर आईडी कार्ड, और अशुद्धियाँ दूर करने के लिए आवाहन

पंचकूला, 25 नवंबर-

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचकूला व कालका विधानसभा क्षेत्रों में फोटो युक्त मतदाता सूचियो के विशेष पुर्ननिरीक्षण को लेकर नगराधीश नवीन कुमार आहूजा की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों एवं अन्य संबंधित विभागो के साथ लघु सचिवालय के सभागार में बैठक हुई। 

बैठक में राजनैतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का अपने बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रचार करवाएं। मतदाता सूचियों को त्रुटी रहित बनाने के लिए आयोग द्वारा नियुक्त बीएलओ का इस कार्य में पूर्ण सहयोग लें।

  उन्होंने बताया कि वोट बनवाने के लिए फार्म नं0 6, एनआरआई मतदाता की वोट बनवाने के लिए फार्म नं0 6ए, मतदाता की वोट कटवाने के लिए फार्म नं0 7, मतदाता की बनी हुई वोट में शुद्धि करवाने के लिए फार्म नं0 8, केवल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतगर्त मतदाता की वोट का स्थान परिवर्तन करवाने के लिए फार्म नं0 8ए का प्रयोग करें।उन्होंने यह भी बताया कि 11-11-2019 से 20-12-2019 तक बीएलओ के माध्यम से मतदाता सत्यापन घर-घर जाकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मोबाईल ऐप के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान बीएलओ एक ही परिवार के मतदाताओं का फोटो, आयु, नाम, नातेदार के पते का मिलान करेगें। मतदाता एनएसवीपी साईट पर जाकर व एनएसवीपी मोबाईल ऐप से  अपना व अपने परिवार का लिंक संशोधन कर सकता है। बीएलओ मोबाईल ऐप के माध्यम से और बीएलओ माध्यम से अपना व अपने परिवार का लिंक संशोधन करवा सकता है। 

नगराधीश ने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए कोई भी पात्र व्यक्ति जिसकी आयु 01-01-2020 को 18 वर्ष की आयु है या इससे अधिक है, अपना वोट बनवा सकता है।  उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने आम नागरिको के लिए विशेष अभियान के तहत 30-12-2019 से 30-01-2020 के मध्य सभी मतदान केन्द्रों पर प्रत्येक कार्य दिवस के अतिरिक्त अवकाश के दिन भी फार्म प्राप्त करने के लिए विशेष तिथियां निर्धारित की है।

1. 04-01-2020 शनिवार
2. 05-01-2020 रविवार
3. 11-01-2020 शनिवार
4. 12-01-2020 रविवार

उपरोक्त कार्यालयों में सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहेंगें व आम जनता की फार्म भरने में सहायता करेगें । इनके पास मतदाता सूची के पुर्ननिरीक्षण व सभी प्रकार के फार्म आम जनता के लिए निशुल्क मिलेगें।इस अवसर पर एसडीएम सुशील कुमार, तहसीलदार पंचकूला व तहसीलदार कालका उपस्थित थे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply