ज्ञान चंद गुप्ता के कई गढ़ों पर काँग्रेस का परचम लहरा रहे चंद्रमोहन

चंद्र मोहन के प्रचार के लिए चंडीगढ़ पंजाब के कढ़े हुए कांग्रेस नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री की अहमियत को समझते हुए उनके प्रचार के लिए पूरी तरह जुटे हुए हैं

सारिका तिवारी, 15 अक्टूबर – पंचकुला :

पूर्व मंत्री और चंडीगढ़ के सांसद रहे पवन कुमार बंसल, युवा कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ के पूर्व मेयर हरमोहिंदर सिंह लक्की, दविंदर सिंह बबला, पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपिन्दर ढिल्लों उनके लिए वोट मांग रहे हैं यह एक बड़ी बात है। इस नेता की राजनैतिक पृष्ठभूमि की वजह से भी पंचकूला वासी इससे जुड़े हैं।


पार्टी छोड़ के जा चुके कुछ कांग्रेसी भले ही स्पष्ट पर कुछ ना कहें लेकिन उनके साथी दबी जबान में यह बता रहे हैं कि अब कहीं ना कहीं उनके मन में है कि काश वह भी अनमने ही सही कम से कम उन्हें टिकट मिलने पर बधाई देने तो पहुंचे होते । वैसे भी भाजपा कितने नवागंतुकों को सम्मानित ढंग से स्वम में सम्माहित कर पायेगी। इनको नाराज़ कांग्रेसियों को सुबह के भूलों की तरह देर सवेर शाम को घर लौटना ही पड़ेगा।

अब आते हैं पंचकूला विधान सभा चुनाव पर, चंद्रमोहन का प्रचार ऐसा है की ज्ञान चंद गुप्ता जोकि पहले यह समझ बैठे थे कि पंचकूला सीट उन्हें थाली में परोस कर मिल रही है लेकिन अब यह सीट उनके खून पसीने की सीट होगी कांग्रेस उम्मीदवार उन्हें कड़ा मुकाबला दे रहे हैं। शहर में भले ही काँग्रेस अभी कमज़ोर है लेकिन गांव और कॉलोनियों में चन्दरमोहन को समर्थन मिल रहा है।

चंद्रमोहन विधायक के तौर पर पंचकूला की सीट निकाल पाएँ या नहीं लेकिन उनके समर्थकों और पुराने साथियों उनके परिवार की कड़ी मेहनत देखते हुए और विशेषज्ञों की भविष्यवाणी से स्पष्ट है कि सिद्धार्थ बिश्नोई इस क्षेत्र से भावी सांसद होंगे। समर्थन में जुटे आसपास के क्षेत्रों के प्रभावी कांग्रेसी अपने अनुभव से अंदाज़ा लगा चुके हैं कि चंद्रमोहन को कम आंकना गलत होगा। उम्र में चाहे अभी छोटे हैं लेकिन सिद्धार्थ के हाव भाव और जनसंपर्क ने प्रभावी हैं कि हर मिलने वाले व्यक्ति को वह अपने लगने लगते हैं। कांग्रेस ने भले ही चंद्रमोहन को उम्मीदवार बनाकर एक प्रयोग किया हो लेकिन अनजाने में ही सही सिद्धार्थ के लिए यह विधानसभा प्रशिक्षण स्थली बन गई है।(सारिका तिवारी)

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply