खट्टर सरकार ने जनता को सिर्फ ठगा है : कुमारी सैलजा

  • कांग्रेस का “पहले रिपोर्ट, फिर वोट” अभियान हुआ लांच
  • प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है : कुमारी सैलजा
  • विकास के खोखले दावों का जनता देगी जबाव

गुरुग्राम, 27 सितंबर:

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने पांच साल में हरियाणा की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है। अब वक्त आ गया है कि लोग भाजपा के लिए वोट मांगने जाने वालों से कामकाज का ब्यौरा लें, रिपोर्ट मांगे और तब वोट का निर्णय करे। उन्होंने कहा कि हर तरह से परेशान लोग ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं। इस बार भारी वोट के जरिए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे हैं।

आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, विधायक दल नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव और कुलदीप विश्नोई ने साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी के नए अभियान “पहले रिपोर्ट, फिर वोट” की शुरुआत की। अभियान का मुख्य उद्देश्य खट्टर सरकार की नीतिगत विफलताओं और कुप्रबंधन जैसी नाकामियों को उजागर करना है। लोगों से प्रदेश से जुड़े अहम मुद्दों पर जबाव लेना है। प्रदेश कांग्रेस समिति की ओर से टोल फ्री नंबर-9911427999 “पहले रिपोर्ट, फिर वोट” अभियान से जुड़ने के लिए जारी भी किया गया। इसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया औऱ संदेश भेज सकते हैं।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मीडिया से रु ब रू होते हुए कहा कि राज्य में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। 28 प्रतिशत से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं। सरकार के संरक्षण में ड्रग्स माफिया फलफूल रहा है। कांग्रेस की सरकार बनते ही ड्रग्स माफिया को चुन चुनकर जेल में बंद किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार में बेइंतहा अवैध खनन जारी है। अरावली को बिल्डर्स के हवाले करने की साजिश पर सुप्रीम कोर्ट को हथौड़ा चलाना पड़ा है। किसान को एमएसपी नहीं मिल रहा। खोखले वादे करने वाली सरकार के अदूरदर्शी कामकाज सेकिसानों की खेती में लागत बढ़ गई है, आमदनी घट गया है। हर वर्ग और समाज के लोग हाहाकार कर रहे हैं। दलित, महिला, किसान, गरीब-मजदूर सब परेशान हैं। प्रदेश में विकास का चक्का पूरी तरह से जाम है। नौकरियों में भ्रष्टाचार है, यह हिसार के बीजेपी विधायक के वायरल वीडियो से साफ है। उन्होंने एक अखबार में छपी कारुणिक खबर के हवाले से बतायाकि बेरोजगार पिता छह साल की बेटी की फीस नहीं भर पाने की वजह से हत्या कर रहा है। अपराध चरम पर है। विभिन्न मौकों पर पुलिस की गोलियों से सौ से ज्यादा हरियाणा की जनता की मौतें हुई हैं। प्रदेश को बर्बादी के कगार पर धकेला जा रहा हैं। फिर भी झूठी खट्टर सरकार कह रही है कि विकास हो रहा है। अब वक्त आ गया है कि लोग मतदान के दिन 21 अक्टूबर को वोट के जरिए सरकार पर चोट करें और कांग्रेस की सरकार बनवाने का फैसला करें।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने जब सरकार इनके हाथों में सौंपी थी तब राज्य पर 70 हजार करोड़ रुपए का कर्ज था। पांच साल में यह बढ़कर एक लाख 70 हजार करोड रुपए हो गया है। जबकि इस दौरान न कोई पॉवर प्लांट लगा है, न इंच भर भी मेट्रो लाइन या रेल लाईन बिछी है। न ही किसानों के फसल की एमएसपी बढ़ी है। इस सरकार ने सिंचाई के लिए खुदी नहर तक को ढकने का काम किया है।

कांग्रेस नेता कुलदीप विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार के अहंकार ने लोगों की उम्मीदों का गला घोंटने का काम किया है। भाजपा अपने घोषणापत्र को लागू करने में पूरी तरह विफल रही है। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से जनता में हाहाकार मचा है। लोग अपना गुस्सा वोट के जरिए जरुर निकालेंगे औऱ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply