पंचकुला पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाई

पंचकुला, 23 सितम्बर :-

खेड़ावाली ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाते हुए मामले मे तींन आरोपियो को पंचकूला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । पकडे गये आरोपियो की पहचान रोहित सेठ पुत्र अजय सेठ वासी मोहल्ला बुन्देलखंडी मिर्जापुर थाना शहर कोतवाली मिर्जापुर उ0प्र0, सुशांत सरदार पुत्र वासी गांव सिमलपुर थाना हाबडा जिला परनश पश्चिम बंगाल हाल किरायेदार सालट लेक सैंट्रल पार्क सै0-3 कोलकाता तथा पवन गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता गांव गुरगांवा जिला बदायु उ0प्र0 हाल किरायेदार हरिपुर संढौली थाना बद्दी हि0प्र0 के रूप मे हुई है ।

जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त ने बताया

गत 11 सितम्बर को रात के समय थाना पिंजौर मे सूचना मिली थी कि गांव खेडावाली से बहनोई खुदाबक्श की तरफ जाने वाली सड़क पर खून से लथपथ एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है । सूचना पाकर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर जाकर देखा कि व्यक्ति की लाश खून से लथपथ हालत मे सड़क के बीच मे पडी हुई थी तथा जिसका काफी मात्रा मे खून निकला हुआ था ।

मृतक के परिवार जनो ने बताया कि मृतक प्रविन्द उर्फ बिट्टू कालका रेलवे स्टेशन पर टैक्सी चलाने के काम करता है । घटना वाली रात भी वह रेलवे स्टेशन कालका से अपनी टैक्सी मे पांच सवारिया बैठाकर बद्दी के लिये निकला तथा मृतक ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि वह बद्दी जा रहा है और हर 15/20 मिनट बाद मुझे फोन करती रहना । मृतक की पत्नी द्वारा जब 20/25 मिनट बाद फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था । देर रात तक भी जब मृतक वापिस नही लौटा तो उसके परिवारजन उसको ढूंढने के लिये निकले पर उसका कोई भी सुराग नही मिला । पवन, रोहित व शुशांत सरदार को गिरफ्तार कर लिया गया है । जिन्हे आज दिनांक 23.09.2019 को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड प्राप्त किया जायेगा व आरोपियों के सह-साथी के बारे मे पूछताछ की जायेगी व वारदात मे प्रयोग किया गया असला बरामद किया जायेगा।

आरोपियो से गहनता से पूछताछ की जानी है । आरोपी पवन गुप्ता के खिलाफ वर्ष 2015 मे थाना बद्दी हिमाचल-प्रदेश मे धारा 307 भा.द.सं. व आर्मज एक्ट के तहत भी मामला दर्ज है । इस वारदात मे एक अन्य बालक भी शामिल रहा है जिसको आज दिनांक 23.09.2019 को अभिरक्षा मे लेकर ज्यूवेनाईल कोर्ट मे पेश किया जायेगा ।

आरोपी एक दूसरे को पहले से नहीं जानते थे केवल फेसबुक और फोन से ही एक दूसरे के सम्पर्क में आये।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply