विधायक गुप्ता ने टांगरी पल और 2 सामुदायिक केन्द्रों का किया उद्घाटन

पंचकूला, 4 सितम्बर :       

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्घ करवा रही है । उन्होंने कहा कि ग्रमीण विकास के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक समस्याओं के समाधान को भी प्राथमिकता दी जा रही है । उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अकेले पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये दो हजार करोड रूपये की राशि स्वीकृत की है।
गुप्ता आज गांव खेतपुराली,बिल्ला और कनौली गांव में विकास कार्यो का उद्घाटन और शिलान्यास करने के उपरान्त लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आज खेतपुराली में टांगरी नदी पर चार करोड 75 लाख रूपये की राशि से निर्मित पुल का उद्घाटन किया। इस पुल के निर्माण से 20 गांव के लोगों को रायपुररानी जाने के लिये सुविधाजनक व सीधा मार्ग उपलब्ध होगा। उन्होंने श्यामटू व कनौली गांव में एक-एक करोड रूप्ये की लागत से बने सामुदायिक केन्द्रों को उद्घाटन किया। उन्होंने खेतपुराली से सबीलपुर तक सडके के नवीनीकरण तथा बिल्ला गांव में बनाई गई अनुसूचित जाति की चैपाल का उद्घाटन भी किया।
विधायक ने कहा कि पंचकूला में पिछले 50 वर्षो में इतने कार्य नहीं हुये जितने कार्य वर्तमान सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में करवाये गये है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पंचायतीराज संस्थाओं को अधिक शक्तियां दी है और अब ग्राम पंचायते 20 लाख रूपये तक के कार्य अपने स्तर पर करवा सकती है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से जहां गांवों के विकास में तेजी आई है वहीं कार्यो की गुणवता में भी सुधार हुआ है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन देने के लिये जनता का आभार व्यक्त किया और विकास की गति को बनाए रखने के लिये विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को समर्थन देने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियन्ता हरपाल सिंह,पंचायतीराज के कार्यकारी अभियन्ता अशोक कुमार, भाजपा के जिला महामंत्री हरिन्द्र मलिक, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन उमेश सूद, मार्किट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा, युवा मोर्चा के उपायध्यक्ष गौतम राणा, अमित गुप्ता, संजू शर्मा, मीनू राणा, डा0 नरंजन, कदम सिंह, आदेश शर्मा, होशियार सिंह, गुलाब सिंह, रामजी लाल, नरेश कुमार, रविभूषण, इशम सिंह सहित विभिन्न गांवों के सरपंच और भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply