जनता को मनोहर कहानियां नहीं इंसाफ चाहिए: गोदारा

रुचिका मामले में न्याय के लिए आवाज उठाने और लम्बी लड़ाई लड़ने वाली मधु आनन्द को आज स्वराज पार्टी ने पंचकूला विधानसभा के लिए मैदान में उतारा है

स्वराज पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष शैलेन्द्र गोदारा और पार्टी के अन्य सदस्यों ने खट्टर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अहंकारी और जन विरोधी बताया।

मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का ज़िक्र करते हुए गोदारा ने कहा कि जनता को मनोहर कहानियां नहीं इंसाफ चाहिए। युवाओ को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा और जनता को प्रदेश नशा मुक्त चाहिए।

पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शालिनी मालवीय ने कहा कि मतदाता को केवल संख्या के रूप में देखा जाता है और उसकी आवश्यकताओं को नजरअंदाज कर दिया जाता है जिससे कि हमे बाहर निकलना है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी घोषणा पत्र की बजाय प्रतिज्ञा पत्र घोषित करेगी और अपनी प्रतिज्ञा पूरी करेगी।

पार्टी की युवा हल्ला बोल इकाई के संयोजक हर्षित ने विभिन्न विभागों में नौकरी की परीक्षाओं को लेकर हुई धांधलियों के विरोध में प्रदर्शन करने वाले बेरोजगार बिना जन सुविधाओं जो कि उनका मौलिक अधिकार है और सुविधाएं मुहैया करवाना सरकार का कर्तव्य के कई कई दिन धरना स्थल पर बैठे रहते हैं लेकिन सरकार अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह बनी हुई है।

बेरोजगारी के मुद्दे पर भी हर्षित ने खट्टर सरकार की कड़ी भर्त्सना की।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply