शाजिया ने पाकिस्तान समर्थकों को उन्हीं के बीच घेरा
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में पाकिस्तानी समर्थक भारत विरोधी प्रदर्शन कर रहे थे. भाजपा नेता शाजिया इल्मी प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंच गईं और उन्हें समझाने की कोशिश की। नहीं मानें तो वे भी इंडिया जिंदाबाद के नारे लगाने लगीं। शाजिया इल्मी ने कहा कि देश और पीएम मोदी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने और राज्य पुनर्गठन विधेयक को पारित करने के बाद पाकिस्तान की सरकार और उनके समर्थक बौखला गए हैं। वे दुनिया के सामने चीख चिल्ला कर मानों साबित करना चाहते हैं कि जैसे यह पाकिस्तान का मामला है और इसके लिए वे कुछ भी करने को तैयार हैं।सिओल में भारत और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने वाले पाकिस्तानी समर्थकों से भिड़ जाने के बाद सोशल मीडिया पर भाजपा नेता शाजिया इल्मी की तारीफ हो रही है।
UNSC में पाकिस्तान ने मुंह की खाई
ज्ञात हो कि कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन की मदद पाकिस्तान ने उठाने की कोशिश की, जिसमें उसे कोई सफलता नहीं मिली। उसे चीन का साथ इसलिए मिला हुआ है क्योंकि उसके पाकिस्तान विशेष कर गुलाम कश्मीर में आर्थिक हित हैं, जबकि खुद हांगकांग में उसके खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है और जिसे रोक पाने में वह असफल साबित हुआ है।
जीवन- मरण का प्रश्न बना
वहीं दूसरी ओर लगता है कि पाकिस्तान के लिए यह जीवन मरण का प्रश्न है। यही कारण है कि दुनिया के कई देशों में पाकिस्तान के लोग प्रायोजित रूप से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया के सिओल में भी ऐसा ही दृश्य सामने आया, लेकिन यहां बड़ी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचकर भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
भारत जिंदाबाद के नारे लगाए
ज्ञात हो कि सिओल में कुछ पाकिस्तानी समर्थक एक कार्यक्रम में भारत के विरोधी में प्रदर्शन कर रहे थे। तभी वहां से भाजपा नेता शाजिया इल्मी और आरएसएस कार्यकर्ता वहां से गुजर रहे थे। शाजिया को भारत विरोधी और पीएम मोदी विरोधी नारे ठीक नहीं लगे,, इसलिए उन्होंने उनको समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद वह खुद पाकिस्तान के समर्थकों से भिड़ गईं और भारत जिंदाबाद के नारे लगाने लगीं। उनका Video वायरल हो रहा है और लोग उनकी देशभक्ति, साहस की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।
शाजिया कुछ यूं दिया जवाब
ट्विटर पर जवाब देते हुए शाजिया ने कहा किया 3 बनाम 300। 16 अगस्त को तीन हिंदुस्तानी नागरिकों ने 300 पाकिस्तानी भीड़ को कोरिया की राजधानी सोल में चैलेंज किया। एक उग्र पाकिस्तानी भीड़ काले झंडे और शर्मनाक पोस्टर लिए हुए आर्टिकल 370 हटाने के विरोध में अभद्रता पूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। भारत जिंदाबाद।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!