घुसपैठ से हारे पाकिस्तान ने जारी की चौकन्ने रहने की सलाह

काश्मीर:  पाकिस्तानी घुसपैठियों पर भारतीय सेना की बोफोर्स से की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान घबरा गया है। पाकिस्तान ने अपनी सेना को अलर्ट रहने को कहा है। नियंत्रण रेखा पर चल रही गोलाबारी के चलते पाकिस्तान ने अपनी सेना को अलर्ट रहने के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है।

LOC पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर भारतीय सेना हमेशा से अंकुश लगाने में कामयाब होता रहा है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर आतंकी कैंप चलाए जा रहे हैं। इस बात को गंभीरता से लेते हुए LOC पर पाकिस्तान की तरफ से आतंकी घुसपैठ को नाकाम करने को लिए भारतीय सेना ने अब बोफोर्स के होवित्जर तोपों का इस्तेमाल किया है। होवित्जर तोपों से आतंकी कैंपों पर सेना ने गोलाबारी की है।

POK में पाकिस्तान समर्थित आतंकी कैंपों पर भारत ने दागे गोले

सेना के सूत्रों ने बताया कि POK में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर आतंकी कैंप चलाए जा रहे हैं, जिन पर भारतीय सेना ने बोफोर्स की होवित्जर तोपों से गोलाबारी की है। इस गोलाबारी पर भारतीय सेना का कहना है कि वो सिर्फ सीमा पार बैठे आतंकियों और उनका समर्थन करने वाली पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर गोलाबारी कर रही है। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी बोफोर्स की तैनाती की पुष्टि की ।

सत्यपाल मलिक ने भी बोफोर्स की तैनाती की पुष्टि की

आपको बता दें कि 31 जुलाई और 1 अगस्त को भी पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने केरन सेक्टर हमला पर करने की नाकाम कोशिश की थी। जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था। इस हमले में BAT के 5 से 7 आतंकियो को मार गिराया। आपको बता दें कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के नाजुक हालात का फायदा ऊठाना चाहता है। पाकिस्तान लगातार 2 दिनों से जैश-ए-मोहम्मद और भी कई आतंकी संगठनों के आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश में है। कुछ दिनों पहले ही इलाके में भारतीय सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था।

आतंकी जम्मू-कश्मीर के हालात बिगाड़ने की कर रहे कोशिश

POK में पाकिस्तान समर्थित आतंकी इस वक्त जम्मू-कश्मीर के हालात बिगाड़ने और अमरनाथ तीर्थयात्रियों को निशाना बनाने की कई बार कोशिश कर चुकें हैं। भारतीय सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा रूट से पाकिस्तानी स्नाइपर राइफल, आईईडी और माइन बरामद किया है। साथ ही सुरक्षा बलों ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों और सैन्य कर्मियों पर हमले की पाकिस्तानी साजिश को नाकाम कर दिया है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply